Breaking

Monday, August 24, 2020

बचाई की जान:शराब पीकर पीटता है बेटा, छोटी-छोटी बातों पर होता है क्लेश परेशान होकर 25 फुट गहरे कुएं में कूद गई 55 वर्षीय पार्वती

बचाई की जान:शराब पीकर पीटता है बेटा, छोटी-छोटी बातों पर होता है क्लेश परेशान होकर 25 फुट गहरे कुएं में कूद गई 55 वर्षीय पार्वती

घरेलू कलह से परेशान 55 वर्षीय महिला ने रविवार को चौ. बंसीलाल पार्क के पीछे बने 25 फुट गहरे कुएं में कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एएसआई देवेंद्र सिंह ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर अन्य लोगों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला। महिला में बेटे का डर इस कदर था कि वह कुएं में भी बार-बार यहीं चिल्लाती रही कि उसे मरने दो बचाओ मत। महिला को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

सुबह आठ बजे बाबा जहरगिरि आश्रम की गली निवासी कुछ लोग बंसीलाल पार्क के पास बने एक कुएं के पास से गुजर रहे तो कुएं से महिला की आवाजें सुनाई दीं। लोगों ने कुएं के अंदर देखा तो एक महिला गिरी हुई थी। मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना पर दिनोद गेट चौकी प्रभारी एएसआई देवेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और आसपास के घरों से रस्सी मांगकर कुएं में उतर गए। सूचना पर दर्जनों लाेगों की भीड़ जमा हो गई। सीढ़ी की भी मदद ली गई और मौके पर ही लोगों ने बोरी व लकड़ी की मदद से महिला को कुएं से निकालने के लिए अस्थायी स्ट्रेचर बनाया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला गया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।एएसआई देवेंद्र की बहादुरी: सूचना पाते ही पहुंचे और महिला को बचाया
सूचना मिलते ही एएसआई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से रस्सी के सहारे महिला को बचाने के लिए 25 फुट गहरे कुएं में उतर गए। हालांकि कुएं में चार फुट ही पानी है। कुआं बरसों से बंद है और उसमें गंदा पानी जमा है। एएसआई रातभर नाइट डोमिनेशन के तहत ड्यूटी पर थे और सुबह पांच बजे घर पहुंचे थे, लेकिन सुबह आठ बजे उन्हें महिला के कुएं में गिरने की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कुएं में उतरकर महिला की जान बचाई।

No comments:

Post a Comment