रोहतक : एमडीयू की पहली मेरिट लिस्ट 27, दूसरी दो सितंबर व तीसरी आठ सितंबर को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज, गुरुग्राम  के शिक्षा सत्र 2020-21 में चार, पांच, छह वर्षीय इंटिग्रेटिड, आनर्स पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए दूसरी बार संशोधित शेड्यूल जारी किया है।
 रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज, गुरुग्राम के शिक्षा सत्र 2020-21 में चार, पांच, छह वर्षीय इंटिग्रेटिड, आनर्स पाठ्यक्रमों में दाखिलों  के लिए दूसरी बार संशोधित शेड्यूल जारी किया है।
इससे पहले 10 अगस्त को दाखिला कार्यक्रम में संशोधन किया था। उसके मुताबिक 21 अगस्त को पहली वरीयता सूची जारी की जानी थी। इसके बाद दूसरी 28 अगस्त को और तीसरी मेरिट लिस्ट का डिस्पले 1 सितम्बर को किया जाना था। लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से यह सब नहीं पाया तो दूसरी बार दाखिला कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने संशोधन किया है।
 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment