बदमाश ने मिष्ठान भंडार मालिक पर रिवाल्वर तान ऐसी कर दी डिमांड, जिसे जानकर आप रहे जाएंगे हैरान
पानीपत : समालखा में लूटपाट चोरी की घटनाएं आए दिन आम हो रही है। लेकिन शनिवार को हद तो तब हो गई जब शहर के सबसे व्यस्त बाजार रेलवे रोड पर प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार प्रेमचंद हलवाई की दुकान पर एक युवक पहुंचा और दुकान पर मौजूद दुकान मालिक कृष्ण सैनी को रिवाल्वर दिखाकर 5 किलो देसी घी का घेवर देने के लिए कहा जिस पर दुकान पर मौजूद लड़कों ने युवक को घेवर दे दिया।
लेकिन घेवर लेने के बाद जब दुकान मालिक ने युवक से घेवर के पैसे मांगे तो उसने दोबारा फिर दुकान मालिक को रिवाल्वर दिखा दी। जिस पर दुकान मालिक ने युवक को दुकान से बाहर जाने दिया और जब वह दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठने लगा तो पीछे से जाकर दुकान मालिक व बाजार के अन्य लोगों ने जाकर युवक को रिवाल्वर सहित दबोच लिया। युवक के साथ आए अन्य युवक गाड़ी सहित फरार हो गए।
No comments:
Post a Comment