महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली राजपूत की घटना:पांच बच्चे चूर्ण समझ खा गए सल्फास, सभी पीजीआई रेफर
गांव झगडौली राजपूत में शनिवार सुबह खेल रहे बच्चों ने रास्ते में पड़ी मिली डिब्बी से चूर्ण समझकर सल्फास खा लिया। जब दम घुटने लगा तो परिजन उन्हें महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। शनिवार सुबह पहली कक्षा के 5 वर्षीय छात्र पूर्व, 4 वर्षीय छात्रा रुबी, 4 वर्षीय अक्षरा, कक्षा छठीं की छात्रा 12 वर्षीय प्रतिका व कक्षा तीसरी की 8 वर्षीय छात्रा नेहा घर से बाहर खेल रहे थे।
इन बच्चों को कूड़े के पास से एक डिब्बी मिली। बच्चों ने सल्फास को चूर्ण समझकर खा लिया। का दम घुटने लगा तो घर की तरफ दौड़े। परिजनों को डिब्बी दिखाई तो पता चला कि उसमें जहर था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment