Breaking

Sunday, September 6, 2020

उकलाना विधानसभा क्षेत्र में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोलने की मंजूरी

उकलाना विधानसभा क्षेत्र में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोलने की मंजूरी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार  ने उकलाना विधानसभा क्षेत्र में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोलने की मंजूरी दी है। शिक्षा-क्षेत्र में सुधार की दिशा में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए राज्यमंत्री अनूप धानक  ने मुख्यमंत्री  मनोहर लाल, डिप्टी सीएम  दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल का आभार व्यक्त किया है।राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल की स्थापना की मंजूरी देकर सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार के अपने संकल्प को दोहराया है।
उन्होंने बताया कि उकलाना हलके में कुल 20 स्कूल खोले जाएंगे। अग्रोहा ब्लॉक में ऐसे कुल 8 स्कूल खुलेंगे। इनमें जीपीएस अग्रोहा, जीपीएस कनोह, जीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस नंगथला, जीपीएस नंगथला, जीजीपीएस सिवानी बोलान व जीपीएस सिवानी बोलान शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment