Breaking

Thursday, September 17, 2020

हरियाणा के कोरोना मरीजों के लिए बुरी खबर, चंडीगढ़ पीजीआई का इलाज से इंकार

हरियाणा के कोरोना मरीजों के लिए बुरी खबर, चंडीगढ़ पीजीआई का इलाज से इंकार 

चंडीगढ़ : उत्तर हरियाणा के कोरोना मरीजों के बुरी खबर है कि चंडीगढ़ पीजीआई हरियाणा के कोरोना मरीजों का इलाज नहीं करेगा।  दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पीजीआई चंडीगढ़ ने भी इलाज करने से मना कर दिया है। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद ऐसे हालात बने हैं। 
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीजों को फिट रखने के लिए क्वारंटीन सेंटर सहित सभी जगहों पर इलाज किया जा रहा है। पंचकूला की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि लगातार मरीजों के बढ़ते दबाव के कारण यह मीटिंग में फैसला हुआ है। पंचकूला के अलावा किसी भी जिले के कोरोना मरीज का अब चंडीगढ़ इलाज नहीं करेगा।
पंचकूला में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है। पंचकूला में 15 दिनों के अंदर तीन हजार से अधिक केस सामने आ गए हैं। इस तरह के हालात में पंचकूला में भी वेंटिलेटर की सुविधा होने के बाद भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचकूला की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर  ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। मरीज का इलाज भी किया जा रहा है। मरीज तेजी से रिकवर भी कर रहे है।

No comments:

Post a Comment