Breaking

Thursday, September 17, 2020

रक्त की आपूर्ति मानव रक्त से ही पूरी की जा सकती है : डॉ. भोला

रक्त की आपूर्ति मानव रक्त से ही पूरी की जा सकती है : डॉ. भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) संत महावीर जैन ट्रस्ट द्वारा बुधवार को नागरिक अस्पताल नरवाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल जींद के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने शिरकत की जबकि एसएमओ नरवाना डा. देवेंद्र बिंदलिश, रेडक्रॉस सचिव राजपकपूर सूरा व समाजसेवी राजकुमार भोला रहे। शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगा कर हौंसला बढ़ाया गया। शिविर में ६६ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है, इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है। अबतक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। इसलिए रक्त की आपूर्ति मानव रक्त से ही पूरी की जा सकती है। उन्होंंने युवाओं का आह्वान किया कि वो रक्तदान अवश्य करें। एसएमओ नरवाना डा. देवेंद्र बिंदलिश, रेडक्रॉस सचिव राजपकपूर सूरा ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा मानव को अपने जीवन में रक्तदान कर पुण्य कमाना चाहिए। इससे बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। रक्तदान से शरीर पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। दान किया गया रक्त ७२ घंटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक के स्वयं पूरा हो जाता है और दान की गई रक्त की चंद बूंदे किसी जरूरतमंद मरीज और घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकती है। इस अवसर पर शीशपाल गुलाड़ी, डा. अश्वनी शर्मा, गुरुदेव सिंह, शमशेर सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment