Breaking

Tuesday, September 1, 2020

हरियाणा:कोरोना और विरोध के बीच आयोजित हो रही जेईई मेन की परीक्षा, प्रदेश में 9 जिलों में बनाए गए सेंटर

हरियाणा:कोरोना और विरोध के बीच आयोजित हो रही जेईई मेन की परीक्षा, प्रदेश में 9 जिलों में बनाए गए सेंटर

काफी हां-ना के बीच मंगलवार को आखिरकार जेईई मेन की परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है। हरियाणा में 9 जिलों में जेईई के सेंटर बनाए गए हैं। इनमें फरीदाबाद, गुड़गांव, करनाल, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, कुरुक्षेत्र और हिसार जिला शामिल है। कोरोना काल के कारण इस परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे थे। राजनीतिक दलों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए लेकिन परीक्षा को नहीं टाला जा सका।

परीक्षार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाने के लिए परीक्षा का स्वरूप बदला हुआ है, परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं। सभी जिलों में जिला प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के पास जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थियों को पानी की बोतल साथ ही लाने के लिए कहा गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक कक्षा में केवल 12 परीक्षार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment