उचाना के निकट राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या
जींद : (गौतम सत्यराज ) गांव उचाना खुर्द के निकट शनिवार देर रात को अज्ञात लोगों ने राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस ने घटना स्थल से तीन कारतूस व दो खोल बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार गांव सेढ़ा माजरा निवासी मनोज राजमिस्त्री का काम करता था। शनिवार को वह उचाना खुर्द में काम पर लगा हुआ था। देर रात को काम निपटाकर बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था। जब वह उचाना खुर्द व सेढ़ा माजरा के बीच रास्त में पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। राहगिरों ने घायल को उचाना अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जींद नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन उसे नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि फिलहाल हत्या करने वालों का सुराग नहीं लगा है। आसपास के एरिया में नाकाबंदी कर दी है। हत्या करने वालों का जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment