मिशन एडमिशन:आज से जांचेंगे दस्तावेज, आपत्तियों में 30 तक संशोधन न किया तो रद्द होगा आवेदन
रोहतक : यूजी कोर्स में दाखिले के लिए डीएचई के पोर्टल पर आखिरी दिन गुरुवार रात 12 बजे तक आवेदन की संख्या बढ़ती रही। शुक्रवार से कॉलेजों में सिर्फ वेरिफिकेशन का कार्य होगा। दाखिला कमेटी की ओर से आवेदनों में जो आपत्तियां लगाई जाएगी, उसे ठीक करने के लिए आवेदकों के पास अब केवल 30 सितंबर तक का ही समय है। इसके बाद आपत्तियों में ना ही संशोधन होगा और आवेदन अमान्य माना जाएगा।
पहली मेरिट सूची 1 अक्टूबर को पोर्टल पर जारी होगी। जिले के 16 कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया देर रात तक चली। हालांकि, विद्यार्थियों का रुझान ग्रामीण कॉलेजों के बजाय शहरी कॉलेजों की तरफ ज्यादा रहा। गुरुवार शाम तक नेकीराम कॉलेज में 19,520, जाट कॉलेज में 10,665 और आईसी कॉलेज में 7644 आवेदन आए। राजकीय नेकी राम शर्मा राजकीय कॉलेज में आवेदन बाकी कॉलेजों की तुलना में दोगुने ही रहे। वहीं, गौड़ ब्राह्मण कॉलेज में 2697, वैश्य डिग्री कॉलेज में 4172 और वैश्य महिला महाविद्यालय में 1407 आवेदन आए।
प्रदेश में आए 146027 आवेदन
प्रदेश के राजकीय, एडिड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अब तक 1,46,027 आवेदन आ चुके हैं। इसमें से 1,19,442 आवेदनों के दस्तावेजों की जांच हो चुकी है और 11,343 आवेदनों की जांच बाकी है। अभी 4984 आवेदनों के दस्तावेजों पर आपत्तियां लगी हुई है व 1913 आवेदकों ने अपने आवेदनों में आपत्तियों को संशोधित कर दिया है।
एमडीयू : एमएससी गणित की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में एमएससी आनर्स गणित पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में सत्र 2020-2021 में प्रवेश के लिए गुरुवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि यह पाठ्यक्रम की दूसरे मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थी 28 सितंबर तक फीस जमा करवा कर सकते हैं। सीटें खाली रहने की सूरत में तीसरी मेरिट लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जाएगी, फीस 3 अक्टूबर तक जमा करवानी होगी। ऑनलाइन कक्षाएं 28 सितंबर से प्रारंभ होंगी।
No comments:
Post a Comment