Breaking

Wednesday, September 16, 2020

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को ज्ञापन सौंपा

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को ज्ञापन सौंपा

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एनएचएम कर्मियों ने नए एग्रीमेंट लैटर में संशोधन करवाने की मांग की और शोषणकारी बिंदू व वेतन जारी किए जाने की गुहार लगाई। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनके मांग पत्र को सीएमओ के माध्यम से मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा को भेज दिया जाएगा।
संघ के जिला प्रधान अमित लडवाल ने डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के सभी एनएचएम कर्मचारी कोरोना महामारी में सीमित सुरक्षा साधनों के बावजूद भी अग्रिम पंक्ति में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान सेवा देते हुए सैंकडों कर्मचारी संक्रमित भी हुए हैं। जबकि एक कर्मचारी शहीद भी हुआ है। सरकार द्वारा घोषित दोगुणा वेतन लेने को सबसे पहले इन्ही कर्मियों ने मना किया था ताकि सरकार पर कोई अतिरिक्त भार न पड़े। प्रदेश में रक्त की कमी को देखते हुए एनएचएम कर्मचारियों ने दो हजार यूनिट रक्तदान भी किया था। बावजूद इसके अधिकारीगण कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। कर्मचारियों की लंबित मांगों पर कार्रवाई करना तो दूर अनुबंध के लिए एग्रीमेंट की शोषणकारी शर्तें लगा दी गई हैं। जिसके विरोध में एनएचएम कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया है। जब तक ये शोषणकारी बिंदू एग्रीमेंट से नहीं हटाए जाते हैं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि अनुबंध नवीनीकरण की सभी शोणकारी बिंदू शर्तें हटाई जाएं। एनएचएम कर्मचारियों को भी सर्वशिक्षा अभियान के कर्मचारियों की तरह सातवें वेतन व भत्तों का लाभ दिया जाए। एनएचएम कर्मियों को वेतन एकमुश्त दिया जाए। सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। एनएचएम कर्मचारियों को आंदोलन अवधि को डयूटी पीरियड मानते हुए वेतन जारी किया जाए। सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएं। इस मौके पर सुनील, कुलदीप, राजकुमार, अमित, अजय आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment