Breaking

Friday, September 25, 2020

आक्रोश:युवा कांग्रेस ने अध्यादेशों के विरोध में निकाला मशाल मार्च

आक्रोश:युवा कांग्रेस ने अध्यादेशों के विरोध में निकाला मशाल मार्च

 हिसार :-  युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज टाक माही व प्रदेश सचिव तेजबीर पुनिया के नेतृत्व में किसान बिल के विरोध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के चार नम्बर गेट से लेकर फुवारा चौक तक मसाला मार्च निकाला विधेयक के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। मनोज टाक माही ने कहा कि सरकार कृषि पर तीन अध्यादेश लेकर आई है।

उक्त अध्यादेश में बहुत सी खामियां हैं और यह पूर्णतः किसान,मजदूर विरोधी है। इसमें कहीं भी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं है। किसान की फसल मंडी तक नहीं पहुंचेगी जिससे सरकार को राजस्व का भार नुकसान होगा। इस अवसर पर विकास टाक, अतिकाय सरवटे, विक्रम डाबड़ा, भूपेन्द्र रुतेला,अशोक शर्मा, कुलदीप पंघाल, अनूप मुकलान, अनुपल, विनोद यादव,हर्षित लंबा, सुरेंद्र शर्मा, नवीन डूडी, आकाश बागड़ी, सुरेन्द्र टाक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment