Breaking

Thursday, September 17, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी

जींद : ( सत्यराज ) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव पर भाजपा कार्यालय मे केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित युवा व्यंग चित्रकार संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक द्वारा निर्मित व्यंग चित्र की प्रदर्शन लगाई जाएगी जिसमें अनेक जनकल्याणकारी जनहितैषी योजनाओं को रेखा चित्रों के माध्यम से आम जनमानस तक नरेंद्र मोदी की नीतियों को दिखाया जाएगा।

 जिसमें उज्ज्वला योजना, पढ़ता भारत बढ़ता भारत, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, भारत के विश्व मैत्री, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों को चित्र के माध्यम से दिखाया जाएगा।

 प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार मोर करेंगे मोदी जी की योजनाओं पर आधारित यह चित्र प्रदर्शनी प्रदेश की पहली प्रदर्शनी होगी जो उनके जन्म दिवस पर लगाई जाएगी इससे पूर्व भी दीपक कौशिक भाजपा की कल्याणकारी नीतियों को लेकर अनेक पुस्तकें लिख चुके हैं जो सुबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा उनका विमोचन किया गया है।  दीपक द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रशंसा मुख्यमंत्री कई बार कर चुके हैं यह प्रदर्शनी सरकार की नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है ताकि लोग अधिक से अधिक भाजपा की नीतियों को समझ सके और उनका लाभ उठा सकें यह प्रदर्शनी 18 तारीख को भाजपा जिला कार्यालय में लगाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment