Breaking

Thursday, September 17, 2020

पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल

पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल

- सफीदों में जेजेपी को मिली और मजबूती
- पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल
- जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने किया स्वागत

 
चंडीगढ़16 सितंबर : सफीदों हलके से 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके राजबीर शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। बुधवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए राजबीर शर्मा व उनके समर्थकों को जेजेपी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
 
सफीदों हलके से राजबीर शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सरपंच व पूर्व सरपंच आदि जेजेपी के साथ आए। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विशेष सहायक महेश चौहान आदि मौजूद रहे।
 
जींद जिले से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी राजबीर शर्मा ने 2019 में क्लास-1 की सरकारी नौकरी छोड़कर सफीदों विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर पहला चुनाव लड़ा था। उन्होंने वर्ष 1985 से 2000 तक भारतीय नौसेना में बतौर जेसीओ (इंजिनियर) पद पर नौकरी की। इसके पश्चात उन्होंने 2019 तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) में असिस्टेंट एक्सईन, एक्जीक्यूटिव इंजिनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पदों पर कार्य किया।
 
राजबीर शर्मा के साथ मुख्य रूप से जेजेपी में शामिल होने वालों में से सरपंच भुरान राजाराम शर्मा, पूर्व सरपंच रामनिवास सिवानामाल, पूर्व सरपंच राजेंद्र हाट, ब्राह्मण समाज के हलका प्रधान सुलतान सिंह, कैप्टन रामकरण कुंडू, भैयाराम शर्मा, रामनिवास आदि पूर्व सैनिक व सफीदों हलके के मौजिज लोग थे। इस अवसर पर पार्टी के सफीदों से हलका बलजिंद्र सरड़ा, अशोक भारद्वाज मोरखी, रामा शर्मा मुआना, कंवर पाल राणा, जेजेपी के युवा प्रदेश प्रचार सचिव अनिल कुंडू, युवा प्रदेश सचिव बीरेंद्र सेखों, संदीप आदि भी रहे।   
 
पार्टी में शामिल हुए राजबीर शर्मा ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों पर गठित जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की व्यवहार कुशलता व कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी के साथ जुड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारियां दी जाएगी उसे वे बखूबी निभाते हुए पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे।

No comments:

Post a Comment