Breaking

Friday, September 18, 2020

मोदी के जन्मदिवस पर चित्र प्रदर्शनी अनोखी पहल - राजू मोर

मोदी के जन्मदिवस पर चित्र प्रदर्शनी अनोखी पहल - राजू मोर

       

 नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश की पहली चित्र प्रदर्शनी

जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर युवा चित्रकार दीपक कौशिक द्वारा निर्मित व्यंग चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला अध्यक्ष राजकुमार मोर उर्फ राजू मोर ने किया व अध्यक्षता विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा ने की। राजू मोर ने अपने वक्तव    
में कहा कि रेखाचित्रों के माध्यम से नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों को चित्रकार ने अपनी तूलिका व रंगों के माध्यम से बड़े सहज भाव से समझाने का अनोखा प्रयास किया है। जिसमें सशक्त नेतृत्व के कठोर फैसले, धारा 370, चाइना पर नकेल, किसानों के हित का ध्यान, जगमग योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रष्टाचार पर नकेल, विदेश नीतियों, नई शिक्षा नीति को सुंदर ढंग से दिखाया गया है। दर्शकों के लिए योजना समझने में यह प्रदर्शनी कारगर सिद्ध हो रही है। विधायक कृष्ण मिड्ढा ने दीपक कौशिक के चित्रों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जींद में ऐसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार है, जो अपनी चित्रकारी में राष्ट्र चिंतन की सोच रखते हैं। दीपक कौशिक ने बताया कि देश में सशक्त नेतृत्व और मजबूत इच्छाशक्ति के कारण आज  भारत विश्व मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा रहा है  देश का शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रहित में कुछ  बेहतर करता है  तो  अपनी विद्या कौशल के माध्यम से  उन योजनाओं में सहयोग करना चाहिए जिला भाजपा द्वारा दीपक कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर डॉ पहल , डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी, कार्यालय सचिव नरेंद्र शर्मा , मोहित बब्बर ,नितिन व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment