Breaking

Thursday, September 17, 2020

राजनीति:गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर से करेगी कांग्रेस आंदोलन का शंखनाद : हुड्डा

राजनीति:गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर से करेगी कांग्रेस आंदोलन का शंखनाद : हुड्डा

किसानों पर लाठीचार्ज के बाद से राजनीति गर्माती जा रही है। कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी किसानों में फूट डालने और मुद्दे को भटकाने की कोशिश में लगी है। किसान नेताओं से बात करने की बजाए उन्हें बार-बार बेइज्जत और गिरफ्तार किया जा रहा है। किसान की आवाज को लाठियों से दबाया जाता है।

सरकार गुमराह करने के लिए बार-बार किसानों के आंदोलन को कांग्रेस का बता रही है। यह किसानों का आंदोलन है। वहीं अभय चौटाला के बयान पर कहा कि खुद अभय चौटाला भाजपा से मिले हैं। यदि तीनों अध्यादेश वापस नहीं लिए तो कांग्रेस कोरोना काल के बाद आंदोलन करेगी। इसका शंखनाद गीता उपदेशस्थली ज्योतिसर से किया जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ हरमोहिंदर चठा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री जयप्रकाश, विधायक आफताब अहमद, विधायक बीबी बतरा, गीता भुक्कल, राव दान सिंह, मेवा सिंह, वरुण मुलाना, अमित सिहाग, मामण खान,शकुंतला खटक, सुरेन्द्र पवार, जयबीर वाल्मीकि, बलबीर वाल्मीकि, कुलदीप वत्स, बीएल सैनी, सुभाष देशवाल, इलियास मोहमद, मेहर सिंह रामगढ़, नरेंद्र शर्मा निंदी, विवेक महता विक्की, अमित गर्ग शैंकी, सुभाष पाली, फतेहसिंह खेड़ी रामनगर, ईश्वर वाल्मीकि, पवन चौधरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment