Breaking

Thursday, September 24, 2020

रोष:उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कल दादरी में घेराव करेंगे शारीरिक शिक्षक

रोष:उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कल दादरी में घेराव करेंगे शारीरिक शिक्षक

 BHIWANI ; नौकरी बहाली के समर्थन में हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने बुधवार को लघु सचिवालय के बाहर जनसंगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 25 सितंबर को दादरी में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का घेराव किया जाएगा।

बुधवार को कमेटियों का गठन किया जिसमें तोशाम से पवन, संत लाल, बहल से पवन बडदू, लोहारू से राजेश श्योराण, कैरू से विजेंद्र चौहान, कुलदीप, भिवानी से मदन लाल सरोहा, बलजीत तालू की ड्यूटियां लगाई। एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान राजकुमार जांगड़ा, शिक्षा बोर्ड प्रधान सुभाष कौशिक, सीटू जिला प्रधान रामेहर सिंह, इंटक का कृष्ण बडसी, एटक से फूल सिंह इंदौरा, एचएमएस से कविता दहिया, सीटू से रामेहर सिंह, एसकेएस नरेंद्र दिनोद, अखिल भारतीय किसान यूनियन करतार ग्रेवाल, राज्य प्रधान बलदेव घनघस, भवन निर्माण प्रदेशाध्यक्ष रत्न लोहिया, का. औम प्रकाश ने कहा कि सरकार सभी विभागों का निजीकरण कर पूंजीपतियों हाथों में सौंपना चाहती है।

बुधवार को क्रमिक अनशन पर विनोद वैद्य, सतीश सिवाना, सुनील हालुवास, मदन लाल सरोहा आदि थे। इस अवसर पर रामौतार खोरड़ा, ईश्वर शर्मा पूर्व प्रधान, सुदेश सिवाच, संदीप सांगवान, राकेश मलिक, राजेश लाम्बा, सहदेव रंगा, सुनील गोलपुरिया, अजीत, जगन्नाथ सांजरवास आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment