Breaking

Thursday, September 17, 2020

रोष:शारीरिक शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकाल सेवा बहाली की मांग उठाई

रोष:शारीरिक शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकाल सेवा बहाली की मांग उठाई

नौकरी बहाली की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन करते पीटीआई शिक्षक व अन्य।

हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने बुधवार काे अपनी बहाली के समर्थन में शहर में जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राजपाल पीटीआई अध्यापक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धरने का लगातार सभी जनसंगठनों द्वारा समर्थन मिल रहा है। सभी वर्ग सरकार की नीतियों से नाखुश हैं।

आज प्रत्येक वर्ग अपना हक प्राप्त करने के लिए सड़काें पर है, लेकिन सरकार मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है। राजेश ढांडा, वीरेंद्र घनघस, सुखदर्शन सरोहा, दिलबाग जांगड़ा, बलवान डीपीई, राजेश श्योराण, विनोद सांगा, सोमदत्त शर्मा आदि ने कहा कि वे अपनी बहाली लगातार संघर्ष करते आ रहे रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार बहाल नहीं करती है उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो प्रतिवर्ष दो लाख नौकरियां का लालच देकर सत्ता में आई थी उसके विपरीत सरकार जो नौकरी लगे हुए थे उनको हटाने का कार्य कर रही है। सरकार को चाहिए कि वो 1983 पीटीआई की नौकरी को बहाल करे।

सभी कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर सरकार पीटीआई की सुध नहीं लेती है तो वे अपने आंदोलन को तेज कर देंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। बुधवार काे क्रमिक अनशन पर विनोद सांगा, बिजेंद्र चौहान, कर्मजीत, राजेश बंसल थे। इस अवसर पर जरनैल पीटीआई, जोगेंद्र पीटीआई, राजपाल तंवर, पिंकू तंवर, महेंद्र सिंह, राकेश मलिक, नीलम, सरोज रानी, विनोद वैद्य, मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment