Breaking

Tuesday, September 15, 2020

एसडीएम व डीएसपी ने बावल में औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण

एसडीएम व डीएसपी ने बावल में औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण

एसडीएम व डीएसपी ने बावल में औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों का लिया जायजा

रेवाड़ी, 14 सितंबर ( पंकज कुमार ) एसडीएम बावल मनोज कुमार व डीएसपी राजेश कुमार ने सोमवार को बावल क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयो में उद्यमियों द्वारा कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया।
  एसडीएम बावल मनोज कुमार ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से समय समय पर जारी की जा रही  गाइडलाइंस की दृढ़ता से पालना की जाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय टीमों द्वारा भी निरंतर आमजन, उद्यमियों और श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के  लिए सभी का दायित्व बनता है कि इन निमयों की पालना करें।
मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर कर्मचारियों का जरूर सैंपल लें ताकि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आईएलआई लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह करें।
  उन्होंने औद्योगिक इकाईयों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी कर्मचारी बिना मास्क पहनकर औद्योगिक इकाई में कार्य न करें तथा समय-समय पर सेनेटाजेशन का कार्य करे। एसडीएम ने कहा जिन कंपनियों में केस मिल रहे है उन सब का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी औद्योगिक इकाई द्वारा एसओपी की पालना नहीं की जाएगी तो उन्हें बंद भी किया जाएगा।
  एसडीएम व डीएसपी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बीडी बावल, वीएस एंटरप्राईजिज, जेएम इंटरप्राईजिज औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस मौके पर उनके साथ सहायक लेबर आयुक्त हवा सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक कुमार भी उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन:- सोमवार को बीडी बावल, वीएस एंटरप्राईजिज, जेएम इंटरप्राईजिज औद्योगिक इकाइयों में कोरोना की रोकथाम को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसडीएम बावल मनोज कुमार व डीएसपी राजेश कुमार।

No comments:

Post a Comment