सैलून मालिक असलम खान पर 12 वीं की छात्रा के अपहरण का आरोप , हॉस्टल संचालिका ने करवाई थी दोस्ती
पानीपत : पानीपत की एक 12वीं पास छात्रा के अपहरण का आरोप सैलून संचालक असलम खान पर लगा है। छात्रा के पिता ने सैलून संचालक असलम खान और हॉस्टल संचालिका पर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने पानीत के सेक्टर 13-17 थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित पिता एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं और उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 12वीं की पढ़ाई के बाद जुलाई 2019 में नीट की तैयारी के लिए दिल्ली गई थी। वह दिल्ली में एक हॉस्टल में रुकी हुई थी।
शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को बेटी को नीट की परीक्षा दिलाने के बाद घर लेकर आया था। बेटी ने घर आकर बताया कि हॉस्टल संचालिका शालू ने उसे साउथ एक्स में स्थित एक सैलून संचालक असलम खान से मिलवाकर दोस्ती करवाई थी।
छात्रा ने परिजनों को बताया कि असलम ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उसे नशीला चीज खिलाकर अश्लील फोटो बनाए थे। उसके बाद असलम अश्लील फोटो नेट पर डालने की धमकी देता था।
No comments:
Post a Comment