स्टेट टॉस्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन ने नगरपालिका जींद में किया औचक स्वच्छता निरीक्षण
जींद 8 सितंबर :( संजय तिरँगाधारी ) वेद प्रकाश पांचाल सदस्य स्टेट टॉस्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार ने नगरपालिका जींद में किया औचक स्वच्छता निरीक्षण तथा जींद शहर की सफाई व्यवस्था का बारीकी व विस्तार से लिया जायजा तथा उन्होंने कहा की अब आम जनता जींद शहर से स्वच्छता संबंधित किसी भी शिकायत के लिए हेल्प लाईन नंबर 8181808681पर शिकायत दर्ज करवाकर समस्या का समाधान प्राप्त करें और एक जिम्मेवार व जागरूक नागरिक होने के कर्त्तव्य का पालन करें और 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आइए हम सब मिलकर स्वच्छता रूपी उपहार उन्हें प्रेषित करें।
औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कूड़ा निस्तारण की डंपिंग साईटों का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर करते हुए तुरंत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान जींद शहर की विभिन्न अनाधिकृत तौर पर चल रही कूड़ा निस्तारण की डंपिंग साइटों पर जाकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी अनाधिकृत कूड़ा निस्तारण साइटों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक एक जिम्मेवार एवं जागरूक शहर के निवासी होने के नाते ही कूड़े को किसी भी खुले मैदान में ना फेंके तथा कूड़े को डोर टू डोर कलेक्शन के लिए आने वाले अधिकृत कर्मचारी को ही कूड़ा दें क्योंकि आम जनता के सहयोग से ही स्वच्छता के सर्वोच्च को प्राप्त किया जा सकता है और अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें उन्होंने सभी दुकानदारों तथा रेहड़ी विक्रेताओं से निवेदन करते हुए कहा कि वे सभी अपनी अपनी दुकानों में व रेहड़ी के साथ कूड़ेदान को रखना सुनिश्चित करें इस दौरान उन्होंने सैनिटेशन पार्क का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस सैनिटेशन पार्क की व्यवस्थाओं को बेहतरीन बनाया जाए ताकि यहां सभी स्कूलों, कॉलेजों के बच्चों के भ्रमण कार्यक्रम करवाकर कूड़ा निस्तारण के बारे में सिखाया व बताया जा सकें कि किस प्रकार से हम ऑर्गेनिक खाद बना सकते हैं इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया तथा उनमें मिली खामियों को तुरंत दुरुस्त करवाने बारे निर्देश दिए निरीक्षण दौरे के दौरान कोरोना महामारी के समय में अग्रिम पंक्ति में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले स्वच्छता प्रहरियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना तथा मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान वेद प्रकाश पांचाल सदस्य स्टेट टॉस्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार ने सभी विभागों एवं सभी नगर पालिकाओं को साफ सफाई की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर कार्य करने के लिए कहा
निरीक्षण के दौरान एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नगर पालिका जींद सुरेश चौहान ,रविन्द्र मलिक अंडर ट्रेनिंग एच.सी.एस. अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जींद अशोक सैनी, सुरेंदर कुमार सफाई ठेकेदार तथा युद्धवीर पांचाल स्वच्छता प्रहरी भी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment