Breaking

Monday, September 21, 2020

रणनीति:लघु सचिवालय से कृषि मंत्री के आवास तक आज जुलूस निकालेंगे बर्खास्त पीटीआई

रणनीति:लघु सचिवालय से कृषि मंत्री के आवास तक आज जुलूस निकालेंगे बर्खास्त पीटीआई

लघु सचिवालय के बाहर चल रहे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने को समाजसेवी लक्ष्मी कादयान ने समर्थन दिया व धरने पर बैठकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पीटीआई अध्यापक मनजीत ग्रेवाल कर रहे थे। सेवामुक्त पीटीआई अध्यापकों ने धरने पर 21 सितंबर को होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की।

उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय से कृषि मंत्री जेपी दलाल के निवास स्थान पर जुलूस के रूप में जाएंगे व उन्हें अपनी बहाली का मांगपत्र सौंपेंगे। पब्लिक हेल्थ जिला प्रधान ओम प्रकाश, संदीप सांगवान, हेमसा के राज्य संगठन सचिव राजेश लाम्बा, सुकेश प्रधान व राकेश मलिक ने कहा कि आज भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से प्रत्येक वर्ग दुखी है।

उन द्वारा लाए गए काले कानून से किसान, कर्मचारी, मजदूर, छात्र सड़कों पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोर्ट में उचित पैरवी न करके वर्ष 2010 से लगे 1983 शारीरिक शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। अगर सरकार चाहे तो इन पीटीआई अध्यापकों को सेवा में ले सकती है।

अगर उनको बहाल नहीं किया तो वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। रविवार को अनशन पर पवन टिटाणी, सरिता देवी, कर्मदीप, पवन कुमार बड़दू रहे। इस अवसर पर राजेश ढांडा, विरेंद्र सिंह घनघस, सोमदत्त डीपीई, बंसीलाल, जरनैल सिंह पीटीआई, विनेाद पिंकू, रामचंद्र पीटीआई, होशियार सिंह, राजपाल, बलवान डीपीई आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment