Breaking

Monday, September 14, 2020

कुछ इस तरह जन्मदिन मनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड‍्डा

कुछ इस तरह जन्मदिन मनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड‍्डा

चंडीगढ़ :  पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा  ने इस बार अपना जन्मदिन अलग अंदाज़ में मनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने तमाम कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अपील की है कि इसबार पार्टी दफ्तर या दिल्ली आवास पर आकर केक कटिंग समारोह करने की बजाए जन्मदिन पर अपने-अपने इलाक़ों में ज़रूरतमंदों को मास्क और सेनिटाइज़र बांटें। हुड्डा ने कोरोना महामारी के चलते ये फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में भीड़ जुटाने से जितना बचा जा सके, उतना सही है। क्योंकि कोरोना का प्रकोप फिलहाल ना कम हुआ और ना ही ख़त्म हुआ है। लेकिन आमतौर पर देखा जा रहा है कि लोगों ने अब बीमारी को हल्के में लेना शुरू कर दिया है। कुछ लोग लापरवाही भी बरतने लगे हैं। इसलिए ज़रूरी है कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी तरह का समारोह आयोजित करने की बजाए, मास्को व सेनिटाइज़र बांटकर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करें।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार कोरोना को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। पूरी दुनिया में हम दूसरे नंबर पहुंच चुके हैं। करीब 1 लाख केस रोज़ सामने आ रहे हैं। मजबूरी में देश और प्रदेशवासियों को अब कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। ऐसे में लोग सरकार के भरोसे ना रहकर, ख़ुद जितना एहतियात बरतेंगे, उतना सही रहेगा। सभी को कोशिश करनी चाहिए कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं, मेरे हरियाणा वासी भाई हुक्के और ताश भी अभी परहेज करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की कोशिश करें, बार-बार हाथों को धोएं और घर से बाहर निकलते हुए मास्क और सेनिटाइज़र ज़रूर साथ रखें। प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कुछ लोग मास्क और सैनिटाइज़र पर ख़र्च करने की स्थिति में नहीं हैं। अगर कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे लोगों के बीच ये दोनों चीज़ें बांटेंगे तो ये कार्यकर्ताओं की तरफ से जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होगा। 15 सितंबर को हर साल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर बड़ी तादाद में कार्यकर्ता दिल्ली आवास पर बधाई देने के लिए पहुंचते हैं। कई कार्यकर्ता गुलदस्ते और केक भी लेकर आते हैं। सभी साथ मिलकर केक कटिंग सेरेमनी करते हैं। लेकिन कोरोना के चलते नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि वो इस बार जन्मदिन हर बार की तरह नहीं समारोह का आयोजन करके नहीं मनाएंगे।

No comments:

Post a Comment