पड़ोसी ने दी गाली तो हताहत हो दो किशोरियों ने लगा दी नहर में छलांग, आगे पढ़े फिर क्या हुआ
फरीदाबाद :पड़ोसी से झगड़ा होने से नाराज दो किशोरियों ने नहर में छलांग लगा दी। पुल पर काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों बहनें नहर में कूद चुकी थीं। दोनों पानी में गायब हो गई।
बताया जा रहा है कि बड़ौली पुल के पास झुग्गी बस्ती में रहने वाली दोनों किशोरी का अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक से झगड़ा हुआ था। इसके बाद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर कर शांत करा दिया था।
सोमवार दोपहर बाद करीब दो बजे दोनों परिवार के लोग फिर से गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने दोनों किशोरी को गंदी-गंदी गालियां दी। इसे दोनों बहनें सहन नहीं कर पाई और नहर में कूद गईं। पुलिस ने दमकल कर्मियों के मदद से दोनों बहनों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment