कल से मौसम में राहत की उम्मीद
बहादुरगढ़: सोमवार को दिनभर तीखी धूप ने परेशान किया। लेकिन बुधवार से संभावना है कि मौसम में कुछ उलटफेर हो। बुधवार और वीरवार को बारिश होने के अनुमान जताए गए हैं। हालांकि सोमवार को तापमान में परिवर्तन नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहाा। उमस का स्तर भी 56 फीसद तक पहुंच गया था।
सोमवार को सुबह से ही गर्मी और उमस ने परेशान किया। आठ बजे से ही तीखी धूप का सामना करना पड़ा है। सुबह नौ बजे तापमान 32 डिग्री है, यह 39 डिग्री होने जैसा अहसास करा रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार रात के बाद बादल छा सकते हैं और बुधवार को बरसात की संभावना जाहिर की गई है।
हालांकि सोमवार की भांति मंगलवार को सुुबह से ही धूप तेज पड़ने के कारण गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि बुधवार को बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। वीरवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
No comments:
Post a Comment