Breaking

Showing posts with label haryana bulletinn news. Show all posts
Showing posts with label haryana bulletinn news. Show all posts

Friday, June 4, 2021

June 04, 2021

ओवरलोड ट्रक चालकों को एसआईटी टीम की लोकेशन भेजता एक पकड़ा

ओवरलोड ट्रक चालकों को एसआईटी टीम की लोकेशन भेजता एक पकड़ा, ऐसे चलता था पूरा खेल

यमुनानगर : एसआईटी की टीम ने जठलाना क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अधिकारियों की रैकी कर रहे ग्रुप के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने रैकी करने के कई सबूत बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपित से उसके अन्य साथियों व उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। एसआईटी की टीम गत शाम जठलाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों को पकड़ने पहुंची थी। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही क्षेत्र में सूचना लीक हो गई और वाहन चालकों को सूचना मिल गई। जिसके बाद ओवरलोड ट्रकों के चालक अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर रुक गए। एसआईटी टीम के सदस्य विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान उन्हें उनके मुखबर ने सूचना दी कि इधर-उधर छिपे ओवरलोड वाहन चालक कुछ देर बाद गाड़ियों को लेकर जाएंगे। जिसके बाद एसआईटी की टीम इधर-उधर हो गई। रात्रि के तीन बजे उनके पास दोबारा मुखबर की सूचना आई कि ओवरलोड़ गाड़ियां एक बार फिर से सड़कों पर चलनी शुरू हो गई हैं।
तभी टीम मौके पर पहुंची और चार ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया। इस दौरान आरटीए की टीम को भी बुलाया गया। इसी बीच वहां पर एक अमन कुमार नाम का युवक पहुंच गया और ट्रकों को पकड़ने का कारण पूछने लगा। पुलिस ने उससे उसकी पहचान के बारे में जानकारी मांगी तो वह कहासुनी करने लगा। पुलिस नेआरोपित को पकड़ लिया और उसका मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की। मोबाइल जांच में पता चला कि आरोपित अमन रैकी ग्रुप का सरगना है। पुलिस ने आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि आरोपित से दो डायरी और उसकी करेटा कार भी कब्जे में ले ली गई है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में गंभीर जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

किसानों के नाम पर मंडी में घुसते रहे UP के ट्रैक्टर; 4 घंटे फोन पर फोन

हरियाणवी किसानों के नाम पर मंडी में घुसते रहे UP के ट्रैक्टर; 4 घंटे फोन पर फोन किए तो टूटी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी की नींद

करनाल :  गेहूं खरीद में फर्जीवाड़ा सामने आया है। पता चला है कि बुधवार को एक के बाद हरियाणावी किसानों के नाम पर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के किसानों के ट्रैक्टर मंडी में घुसते रहे। SDM, DC और यहां तक कि जेनल एडमिनिस्ट्रेटर सब कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल की ड्यूट में व्यस्त थे। नाराज स्थानीय लोगों ने मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को भी एक-दो बर नहीं, बल्कि पूरे 4 घंटे तक फोन पर फोन किए, तब कहीं उनकी नींद टूटी। हालांकि, तब तक उत्तर प्रदेश का 12 हजार क्विंटल गेहूं मंडी में उतर चुका था। स्थानीय किसानों और आढ़तियों ने इस फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की मांग की है।

करनाल मंडी में बुधवार को फर्जीवाड़ा सुबह से चल रहा था। सरेआम UP के गेहूं की एंट्री हरियाणा के किसानों के नाम पर कटे गेट पास होती रही। मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुरेंद्र सिंह ऑफिस में बैठकर यह देखते रहे। सुबह से दोपहर तक 100 से ज्यादा ट्रॉलियां पास कर दी गई। गेट नंबर एक से ही ऐसा करीब 12 हजार क्विंटल गेहूं मंडी में उतर गया। इस फर्जीवाड़े की सूचना SDM, डिप्टी कमिश्नर और जोनल एडमनिस्ट्रेटर को दी गई, लेकिन सब कोरोना की ड्यूटी पुगाने में लगे थे।

इन अधिकारियों ने सेक्रेटरी पर फोन किए गए तो सेक्रेटरी 4 घंटे की देरी से गेट नंबर एक पर पहुंचे। उन्होंने UP के गेहूं को कांटे पर तुलने से रोका और मंडी से बाहर ले जाने की बात कही तो सेक्रेटरी को जवाब दिया गया कि यह आढ़ती ने मंगवाया है। नतीजा यह हुआ कि सेक्रेटरी सब देखते रहे।
पता चलने पर करनाल में इस फर्जीवाड़े पर आढ़तियों ने भी हैरानी जताई। आरोप लगाया कि इस फर्जीवाड़े के लिए करीब 20 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत ली जा रही है। वैसे भी यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी करनाल और घरौंडा की मंडी में उत्तर प्रदेश का माल बिकता रहा है। गेट पास हरियाणा के किसानों के नाम पर कटते हैं।

पैसा हरियाणा के किसानों के ही खाते में ही आता है और इसकी गारंटी आढ़ती की होती है। सूत्रों के मुताबिक गहनता से जांच की जाए तो मिलेगा कि बहुत से व्यापारी UP से 1910 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदकर प्रदेश की सरकार को 1975 रुपए में बेच रहे हैं। इस खेल में संबंधित अधिकारियों का पैसा फिक्स है। इस सिस्टम को समझने में सरकार की एजेंसियां भी फेल साबित हो रही हैं।

Friday, October 2, 2020

October 02, 2020

विरोध प्रदर्शन:प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलवाने की आड़ में पुलिस पर बरसाए पत्थर, गाड़ी भी तोड़ी

विरोध प्रदर्शन:प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलवाने की आड़ में पुलिस पर बरसाए पत्थर, गाड़ी भी तोड़ी

कैथल| करनाल रोड सर छोटू राम चौक पुलिस पर पथराव करते यूपी में रेप की घटना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले लोग।

यूपी के हाथरस में युवती से रेप व हत्या मामले में कई संगठनों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले विभिन्न संगठनों व संबंधित समाज के लोग जवाहर पार्क में इकट्ठा हुआ, जहां से प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग लघु सचिवालय पहुंचे जहां युवती से दरिंदगी करने वालों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इसी बीच कुछ लोग करनाल रोड स्थित सर छोटूराम चौक पर पहुंच गए और जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। आरोपियों ने गाड़ी भी तोड़ डाली। पुलिस ने उग्र हुए प्रदर्शनकारियों को मौका से खदेड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रदर्शनकारियों की फोटो वीडियो बनाकर वायरल कर दी जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है।

हाथरस में युवती से दुष्कर्म की घटना के बाद प्रदर्शन करने लघु सचिवालय पहुंचे युवाओं ने जमकर बवाल काटा। यहां काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे। तहसीलदार सुदेश मेहरा ज्ञापन लेने पहुंची तो उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन देने से मना कर दिया। बाद में तहसीलदार को ही ज्ञापन देने पर सहमत हो गए। ज्ञापन देने के बाद काफी प्रदर्शनकारी वापस लौट गए लेकिन इसके बावजूद कुछ युवक वहां जमे रहे और प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारियों को पुलिस कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे हटे नहीं।

हरियाणा वाल्मीकि संघर्ष समिति की बैठक कैथल कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश चंद क्योड़क ने की। उन्होंने मांग की कि वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ घोर अन्याय करने वालों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर अशोक चौहान, सत्यवान, शमशेर, दुर्गादास, रमेशचंद व जयदेव मौजूद रहे।

फोटो व वीडियो से पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है जिन्होंने कानून तोड़ा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। -शशांक कुमार सावन, एसपी कैथल।

Friday, September 25, 2020

September 25, 2020

हिसार:राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

हिसार:राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

एचएयू में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विवि के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इसका आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की एनएसएस इकाई द्वारा किया गया था।

कृषि कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र जिंकल को वर्ष 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के पुरस्कार से नवाजा गया। इसी प्रकार अभिषेक, अमित गोयल, जिंकल, शरद व मनोज सैनी को एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2019-20 के लिए गृह विज्ञान कॉलेज की छात्राओं शिवांगी व स्वरूपा, अक्षय मेहता, प्रियंका गुप्ता व अंकित को पुरस्कृत किया।

एन.एस.एस.इकाई के समन्वयक डॉ.भगत सिंह ने एनएसएस इकाई की वर्ष भर की गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में विश्वद्यिालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज, सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं निदेशक सहित विश्वविद्यालय के अन्य प्रशासनिक अधिकारी, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी व विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में गुगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन भी विद्यार्थी जुड़े हुए थे

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

कल से मौसम में राहत की उम्मीद

कल से मौसम में राहत की उम्मीद

 बहादुरगढ़: सोमवार को दिनभर तीखी धूप ने परेशान किया। लेकिन बुधवार से संभावना है कि मौसम में कुछ उलटफेर हो। बुधवार और वीरवार को बारिश होने के अनुमान जताए गए हैं। हालांकि सोमवार को तापमान में परिवर्तन नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहाा। उमस का स्तर भी 56 फीसद तक पहुंच गया था।
सोमवार को सुबह से ही गर्मी और उमस ने परेशान किया। आठ बजे से ही तीखी धूप का सामना करना पड़ा है। सुबह नौ बजे तापमान 32 डिग्री है, यह 39 डिग्री होने जैसा अहसास करा रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार रात के बाद बादल छा सकते हैं और बुधवार को बरसात की संभावना जाहिर की गई है।
हालांकि सोमवार की भांति मंगलवार को सुुबह से ही धूप तेज पड़ने के कारण गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि बुधवार को बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। वीरवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Friday, September 4, 2020

September 04, 2020

अकेले कार ड्राइविंग करते समय मास्क लगाना अनिवार्य नहीं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

अकेले कार ड्राइविंग करते समय मास्क लगाना अनिवार्य नहीं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय














नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण को रोकने के नाम पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अकेले बैठकर कार चला रहे लोगों के मास्क पहनने का कोई दिशानिर्देश जारी ही नहीं किया गया है। इसी तरह अकेले साइकिल चला रहे व्यक्ति के लिए भी मास्क पहनना जरूरी नहीं है। ज्ञात रहे दिल्ली समेत पूरे देश की पुलिस लोगों का चालान काटने में लग गई है। इस सिलसिले में कार में अकेले बैठकर उसे चला रहे लोगों का चालान भी काटा जा रहा है।
इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अकेले बैठकर कार चला रहे लोगों के मास्क पहनने का कोई दिशानिर्देश जारी ही नहीं किया गया है। ।
अकेले साइकिल या कार चला रहे लोगों के मास्क नहीं पहनने के कारण चालान काटे जाने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 'स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो दिशानिर्देश जारी किये हैं, उनमें यदि आप अकेले किसी कार को बैठकर कार चला रहे हैं, तो आपको मास्क पहनना है, इस आशय का कोई दिशा-निर्देश नहीं है।'
जाहिर है पुलिस बिना किसी दिशानिर्देश के अपनी मर्जी से इस तरह का चालान काट रही थी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह भी साफ कर दिया कि अकेले साइकिल चला रहे व्यक्ति का भी मास्क नहीं पहनने के कारण चालान नहीं काटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लोगों में फिजिकल एक्टीविटी में जागरूकता बढ़ी है। लोग दो-दो, तीन-तीन के समूह में साइकलिंग करते हैं, जॉगिंग करते हैं। यहां मास्क पहनना चाहिए, क्योंकि वहां सामाजिक दूरी का पालन करना और एक-दूसरे को संक्रमण से बचाना जरूरी है। लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि आप अकेले साइकिल चला रहे हैं, तो मास्क पहनने संबंधी कोई दिशानिर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी नहीं किया है।