क्राइम:नकली नोट बनाने का आरोपी काबू, 500 के 50 नोट बरामद
कुरुक्षेत्र : पुलिस ने 500 रुपए के नकली नोट तैयार करने के आरोप में कैथल के कैलरम वासी मनोज कुमार को पकड़ा है, जिससे 500 के 50 नकली नोट बरामद किए हैं। डीएसपी ममता सौदा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली नोट बनाता है, वह पिपली बस स्टैंड के नजदीक नकली नोट लेकर आएगा।
टीम ने पिपली पैराकीट के पास युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसकी जेब से 500-500 के 50 नकली नोट बरामद हुए। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूला वह 2019 में पिपली-शाहाबाद रोड पर स्वागतम होटल में अन्य साथियों के साथ मिलकर नौकर की हत्या की थी।
तब से ही वह अपने दोस्त जागरसी सोनीपत हाल दिल्ली वासी मोहित के पास रह रहा था। मोहित नकली नोट बनाता था, जिनमें 100, 500, 2000 के नोट होते थे। इस काम के लिए कलर प्रिंटर, कटर, लैपटॉप रखता था। नोट चलाने के लिए अन्य लोगों को रखा था। डेढ़ महीने पहले मोहित को नकली नोटों सहित जींद पुलिस पकड़ चुकी है।
No comments:
Post a Comment