Breaking

Saturday, October 17, 2020

एग्जाम अलर्ट:डीएड परीक्षाएं 28 अक्टूबर से, एडमिट कार्ड 19 से बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे, कार्ड पर काेराेना से बचाव की जानकारी होगी

एग्जाम अलर्ट:डीएड परीक्षाएं 28 अक्टूबर से, एडमिट कार्ड 19 से बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे, कार्ड पर काेराेना से बचाव की जानकारी होगी

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड 28 अक्टूबर से डीएड परीक्षाएं कराएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 19 से बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलाेड होंगे। परीक्षा 23 नवंबर तक चलेगी। काेराेना के प्रति जागरूक करने के परीक्षाओं में काेराेना बचाव के नियमाें की पालना करनी हाेगी। बाेर्ड ने परीक्षाओं के एडमिट कार्ड पर काेराेना के पांच नियमाें काे विजुअल समेत अंकित किया है।
*ये नियम लिखे होंगे*
एडमिट कार्ड के सबसे उपर यह लिखा है कि अभी मास्क ही वैक्सीन है। कार्ड के निचले भाग में अवाेइड क्लाेज काॅटेक्ट। क्लीन यूअर हैंडस। खांसी व छींकते समय मुंह काे रूमाल से ढके रखें। वीयर माॅस्क। डीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 28 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी, जबकि डीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 29 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलेगी। बाेर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि दाेनाें परीक्षाएं सायंकालीन सत्र दाे बजे से 5 तक करवाई जाएगी।
काेराेना काे देखते हुए परीक्षार्थियों काे सजग करने के लिए उनके एडमिट कार्ड पर काेराेना बचाव की जानकारियां दी गई हैं, जिनकी पालना करना जरूरी है। डीएड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड साेमवार से बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिए जाएंगे

No comments:

Post a Comment