Breaking

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Friday, September 2, 2022

September 02, 2022

जींद में DEEO क्लर्क 2 लाख के साथ गिरफ्तार:स्कूल बंद करने की धमकी दे 5 लाख मांगे थे; अफसर का नाम भी आया

जींद में DEEO क्लर्क 2 लाख के साथ गिरफ्तार:स्कूल बंद करने की धमकी दे 5 लाख मांगे थे; अफसर का नाम भी आया

जींद : हरियाणा के जींद में विजिलेंस ने निजी स्कूल की कमियों को दूर करने की एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के डाटा असिस्टेंट क्लर्क को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का नाम भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने डाटा असिस्टेंट क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया गया है कि रोहतक के गांव भालोट के रहने वाले विजय ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि उसने जींद के विजय नगर में स्मार्ट किड्स के नाम से स्कूल खोला है। कुछ दिन पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) की टीम ने स्कूल पर छापेमारी की थी। जिस पर कुछ कमियां मिलने पर उसे नोटिस जारी किया गया और स्कूल बंद करने की धमकी दी गई थी।
*2000 के 100 नोट दिए*

स्कूल बंद ना हो इसकी एवज में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। उसने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। नायाब तहसीलदार अजय को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 2000 के 100 नोट दे दिए। शिकायतकर्ता ने जैसे ही यह नोट डाटा असिस्टेंट क्लर्क घनश्याम को एसडी स्कूल के निकट दिए तो विजिलेंस टीम ने उसे काबू कर लिया। क्लर्क घनश्याम के पास से रिश्वत राशि के 2 लाख बरामद हो गए।
विजिलेंस के इंस्पेक्टर मुनीश कुमार ने बताया की रिश्वत राशि के साथ क्लर्क घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस क्लर्क से पूछताछ कर रही है। कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

Thursday, August 25, 2022

August 25, 2022

भाजपा गठबंधन सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की रच रहा है साजिश: अभय चौटाला

भाजपा गठबंधन सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की रच रहा है साजिश: अभय चौटाला

चंडीगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की साजिश रच रही है। इसकी शुरूआत कांग्रेस ने की थी, उन्होंने भी स्कूलों को बंद किया था और शिक्षा प्रणाली का बेड़ा गर्क किया।
भाजपा गठबंधन सरकार हवाला दे रही है कि स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है इसलिए मर्ज कर रहे हैं लेकिन गंभीर सवाल यह है कि सरकार इस बात का जवाब दे कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम कैसे हुई? भाजपा सरकार ने आज तक अध्यापकों की भर्ती नहीं की है। स्कूलों का सैशन शुरू हुए पांच महीने बीत जाने के बाद भी बच्चों के लिए किताबें उपलब्ध नहीं करवाई। चिराग योजना को लागू किया गया क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लें। दाखिलों को फैमिली आईडी से जोड़ दिया गया जिस कारण से लगभग ढाई हजार स्कूलों में बच्चों का दाखिला ही नहीं हुआ।
कक्षा 6 से कक्षा 12 तक हिंदी, इंग्लिश, मैथ, साइन्स और सामाजिक विषयों के लिए प्रति विषय पर एक अध्यापक होना चाहिये लेकिन सच्चाई यह है कि ज्यादातर स्कूलों में कई विषयों के अध्यापक ही उपलब्ध नहीं हैं। अध्यापकों का तबादला करके उस पद को कैप्ट किया जा रहा है और खाली पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की जा रही है, मतलब है कि पोस्ट को कैप्ट करके बहुत सारे विषयों के पद को जड़ से खत्म किया जा रहा है। भाजपा सरकार के मंत्री यह कह कर गुमराह कर रहे हैं कि स्कूलों को बंद नहीं मर्ज किया जा रहा है। जब तीन स्कूलों को मर्ज करके एक स्कूल बना दिया जाएगा तो दो स्कूल तो बंद हो जाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार यह बताए कि जो स्कूल खाली हो जाएंगे तो उनका क्या करेगी? साफ है कि सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत प्रयास किए कि जितना हो सके सरकारी स्कूलों में बच्चे कम से कम दाखिला लें। 
इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार का पूरा ध्यान नशे को बढ़ाने में लगा है, हर जगह शराब के ठेके खोले जा रहे हैं और सरकार के संरक्षण में चिट्टा जैसा जानलेवा नशा गांव-गांव बेचा जा रहा है जिससे युवा पढ़ने के बजाय नशे से अपनी जान गंवा रहा है।

Monday, August 22, 2022

August 22, 2022

जींद में सरकारी स्कूल पर ताला जड़ा:जलालपुर कला गांव के लोग भड़के, बोले- टीचरों का तबादला कर दिया, बच्चों को पढ़ाएगा कौन

जींद में सरकारी स्कूल पर ताला जड़ा:जलालपुर कला गांव के लोग भड़के, बोले- टीचरों का तबादला कर दिया, बच्चों को पढ़ाएगा कौन

ग्रामीणों ने ताला जड़ा तो गेट पर ही जुट गए विद्यार्थी। 

जींद : हरियाणा के जींद जिले के गांव जलालपुर कला के राजकीय उच्च विद्यालय पर ग्रामीणों ने सोमवार सुबह ताला लगा दिया। ग्रामीण अध्यापकों का तबादला किए जाने से नाराज हैं। ताला जड़ने के दौरान स्कूल पढ़ने आए काफी संख्या में बच्चे बाहर ही मुख्य गेट पर खड़े रहे। ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर धरना भी दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने चेताया कि अगर अध्यापकों का तबादला रद्द नहीं किया गया तो वह स्कूल से ताला नहीं खोलेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि अध्यापकों का तबादला किए जाने से उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। परीक्षाएं नजदीक हैं और बच्चे पहले वाले अध्यापकों के साथ मेहनत कर रहे थे। अब नए अध्यापकों के आने से पढ़ने और उन्हें समझने में बच्चों को काफी समय लग जाएगा।
इससे रिजल्ट भी प्रभावित होगा और उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होगी। ग्रामीणों ने मांग की कि अध्यापकों का तबादला तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक स्कूल गेट से ताला नहीं खोला जाएगा।

Friday, July 8, 2022

July 08, 2022

फाउंडेशन ओलंपियाड में मोतीलाल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

फाउंडेशन ओलंपियाड में मोतीलाल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन 

जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन फाउंडेशन ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा नमन गोस्वामी ने हिंदी, विज्ञान ,अंग्रेजी, गणित में , वंश गोस्वामी ने गणित और विज्ञान में , लक्ष्य ने गणित में स्वर्ण पदक जीता। देवराज सिंह ने रजत पदक हासिल किया। 
प्राचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगी के समय ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी फिर भी विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से और अध्यापकों के सहयोग से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे विद्यालय का और अपने परिवार का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों को प्राचार्य रविंद्र कुमार ने सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया, ताकि बच्चे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमें बच्चों को आगे बढ़कर अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान स्कूल प्रशासक वीपी शर्मा और हेड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र  कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Wednesday, June 29, 2022

June 29, 2022

समर वैकेशन के बाद पहली जुलाई से खुलेंगे स्कूल, टाइमिंग सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक

हरियाणा में स्कूलों का समय बदला:समर वैकेशन के बाद पहली जुलाई से खुलेंगे स्कूल, टाइमिंग सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक

चंडीगढ़ : हरियाणा में समर वैकेशन के बाद पहली जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं। परंतु हरियाणा सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। अब 1 जुलाई से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। यही समय विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए होगा। जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक था। परंतु अब समय में बदलाव कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।
*1 जुलाई से शुरू होंगे स्कूल*

प्रदेश में अभी ग्रीष्मअवकाश चल रहे हैं। जो कि 30 जून को खत्म होंगे। स्कूल 1 जुलाई से शुरू होंगे। प्रदेश में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। हालांकि पहले अध्यापकों के लिए 12 बजे तक ही समय रहता था। अब उन्हें भी ढाई बजे ही जाना होगा।

Saturday, June 25, 2022

June 25, 2022

पुलिसवालों के बच्चाें को NO ADMISSION:हरियाणा पुलिस और DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में ठनी, DGP ने मांगी रिपोर्ट

पुलिसवालों के बच्चाें को NO ADMISSION:हरियाणा पुलिस और DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में ठनी, DGP ने मांगी रिपोर्ट

पानीपत : हरियाणा पुलिस और DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के बीच इन दिनों किसी बात को लेकर ठनी हुई है। जो स्कूल स्पेशल पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बनाए गए हैं, उनमें आज स्थिति यह है कि इन्हीं स्कूलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है। कारण फिलहाल अज्ञात है।


प्रदेश भर से लगातार यह समस्या सामने आने के बाद डीजीपी हरकत में आ गए। उन्होंने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिए हैं कि अगले एक सप्ताह के भीतर उन पुलिसकर्मियों की कारण सहित रिपोर्ट दी जाए, जिनके बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है।
*एसपी पानीपत द्वारा जारी आदेश।*

डीजीपी ने 22 को व एसपी ने 24 को जारी किए आदेश

पानीपत एसपी शशांक कुमार सावन द्वारा जारी आदेश पत्र में लिखा गया है कि 22 जून 2022 को DGP कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें DAV पुलिस पब्लिक स्कूलों के द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों को दाखिला देने से मना करने के बारे में सूचना मांगी गई है।

एसपी ने आदेश दिए कि उपरोक्त विषय के संबंध में सभी को निर्देश दिए जाते हैं कि सभी अपने कार्य क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराएं कि यदि स्थानीय डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के द्वारा किसी भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के बच्चों को दाखिला देने से मना किया जाता है तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी एक सप्ताह के भीतर-भीतर इस कार्यालय में तैनात भलाई निरीक्षण को लिखित में कारण सहित अपनी रिपोर्ट देंगे, ताकि रिपोर्ट DGP को समय पर भेजकर सूचना उपलब्ध करवाई जा सके।
*रिटायर्ड डीजीपी बीएस संधू।*

रिटायर्ड डीजीपी संधू ने स्कूल बनाने का किया था प्लान

करीब 2 माह पहले को दिए इंटव्यू में रिटायर्ड डीजीपी बीएस संधू ने बताया था कि बात 1994-95 की है, जब मैं रोहतक से एसपी पद से ट्रांसफर होकर अंबाला आया था। बेटे का दूसरी कक्षा में एडमिशन करवाना था। मैं कैंट में कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल गया। उसी साल इस स्कूल में लड़कों के दाखिले बंद करके सिर्फ लड़कियों को दिए गए थे।

मुझे महसूस हुआ कि जब आईपीएस अफसर होते हुए मेरे बच्चे को एडमिशन नहीं मिला तो हमारे सिपाही-थानेदार को अपने बच्चों को एडमिशन करवाने में कितनी मुश्किल होती होगी। तब पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए पुलिस लाइन में ही स्कूल बनाने का प्लान किया, ताकि पुलिस कर्मचारियों की टेंशन खत्म हो सके। उस समय प्रदेश के डीजीपी लक्ष्मण दास थे और डीआईजी आरएस दलाल हुआ करते थे। उस दौरान डीजीपी लेवल पर ही स्कूल बनाने की परमिशन मिल गई थी।
*डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की खासियतें*

1995-1996 में 116 विद्यार्थियों, 10 टीचर व 12 कमरों के साथ स्कूल शुरू किया गया। पुलिस व पब्लिक के संयुक्त सहयोग से 30 लाख खर्च करक स्कूल शुरू हुआ। मैं अंबाला में 2 साल से ज्यादा रहा। इसके बाद धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों में भी डीएवी स्कूल बनने लगे। सरकार ने फैसला लिया तो 2017 तक प्रदेश के 20 जिलों में डीएवी स्कूल बन गए थे।

डीएवी स्कूल की खास बात यह है कि प्रदेशभर के सभी जिलों में एक ही यूनिफार्म, किताबें व फीस स्ट्रक्चर है। पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को 50 प्रतिशत छूट भी है। पुलिस कर्मचारी ट्रांसफर होकर प्रदेश के किसी भी जिले में चला जाए, बच्चे को एडमिशन दिलाने में कोई दिक्कत नहीं होती। क्योंकि वह किसी भी महीने में वहां जाएगा तो उसके बच्चे का दाखिला स्कूल में होगा।

सिलेब्स भी वहीं से शुरू होगा। डीएवी संस्थान की प्रधान पूनम सूरी हैं। अभी मैं उनके एडवाइजर के तौर पर बिना किसी चार्जिस पुलिस व स्कूलों के साथ कॉर्डिनेशन का काम देखता हूं।

Wednesday, May 25, 2022

May 25, 2022

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : पीएचडी में दाखिले के लिए 6 जून से करें आवेदन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : पीएचडी में दाखिले के लिए 6 जून से करें आवेदन

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी (PHD) में दाखिले संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि ऐसे योग्य उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ (वैधता अवधि के साथ)/यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/डीएसटी इंस्पायर फेलो (वैधता अवधि के साथ),गेट (वैधता अवधि के साथ), जीपीएटी उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 6 जून से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल आईयूएमएस के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है।

Friday, May 20, 2022

May 20, 2022

यूएमसी दर्ज परीक्षार्थियों की 24 से सुनवाई, 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की डेट बढ़ी

यूएमसी दर्ज परीक्षार्थियों की 24 से सुनवाई, 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की डेट बढ़ी

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) मार्च-2022 की परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन संबंधी केस (यूएमसी) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 24 से 26 मई को प्रात नौ बजे बुलाया गया है। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय/स्वयंपाठी) परीक्षार्थियों द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाईल नम्बर पर उनकी व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना एसएमएस के माध्यम से सूचना भेज दी गई है, इसके अतिरिक्त सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) परीक्षार्थियों को सूचना देने के लिए संबंधित विद्यालयों की ई-मेल पर सूची भेज दी गई है। अनुचित साधन ( यूएमसी ) संबंधी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ऐसे सभी परीक्षार्थी निर्धारित तिथि व समय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर पहुंचना सुनिश्चित करें।  कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की तिथि 24 तक बढ़ाई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सभी स्थाई, अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ, गुरूकुल शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की तिथि 19 मई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 मई कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सभी स्थाई, अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ, गुरूकुल के मुखिया 24 मई तक शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं के अंक अपलोड करने उपरान्त ही एनरोलमेंट सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विद्यालय पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल विद्यालय पोर्टल से ऑप्शन पर जाकर विषय में संशोधन भी कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल मांग अनुसार 200 रुपये प्रति सूची जमा करवाने उपरान्त ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि किसी विद्यालय द्वारा डाउनलोड की गई एनरोलमेंट सूची में दिए गए विवरणों में कोई शुद्धि करवाई जानी है, तो संबंधित विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ, गुरूकुल 31 मइ तक व्यक्तिगत तौर पर रिकार्ड सहित 300 रुपये प्रति शुद्धि शुल्क के साथ ऑफलाइन शुद्धि करवा सकते हैं।

Thursday, May 19, 2022

May 19, 2022

हरियाणा सरकार ने RTE में किया संशोधन:1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे बच्चे

हरियाणा सरकार ने RTE में किया संशोधन:1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे बच्चे

चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने 2011 से लागू आरटीई में पुन: संशोधन किया है। इसके तहत अब प्राइवेट स्कूलों को 8वीं तक की मान्यता देने के लिए निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया है या फिर वे इसके लिए किसी भी प्राधिकृत अधिकारी की ड्यूटी लगा सकते हैं।

इससे पहले प्राइवेट स्कूलों को 8वीं तक की मान्यता देने के लिए मौलिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक व संयुक्त निदेशक को अधिकृत कर रखा था, लेकिन मान्यता से संबंधित कई विवादास्पद मामलों के सामने आने के बाद अब निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया है।
*25 प्रतिशत बच्चे सीधा प्राइवेट स्कूलों में ले सकेंगे दाखिला*

आरटीई को 2011 में लागू किया गया था, जिसमें वर्ष 2015 में कुछ संशोधन किया गया, मगर उस समय भी संशोधित अधिनियम के प्रारूप में कुछ कमियां रह गई थीं, जिन्हें अब संशोधित करके दूर किया गया है। नए संशोधन के तहत अब ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 25 प्रतिशत बच्चे अपने घर के नजदीक एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट स्कूलों में सीधा दाखिला ले सकेंगे।
फीस का खर्च भी हरियाणा सरकार मय मानकों के अनुसार उठाएगी, जबकि पहले ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बच्चे के लिए पहले सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन करने का प्रावधान था। यदि उसे सीटें पूरी होने के कारण सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं मिल पाता था तो वह प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेने का हकदार बन जाता था। अब सरकार ने पुराने नियम को संशोधित करके नया नियम लागू कर दिया है।

*बीईईओ को कमेटी गठित करने का अधिकार*

जिलास्तर पर प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ आने वाले शिकायतों के निपटाने के लिए अब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया गया है। वे अपने स्तर पर 3 से 5 सदस्यों की टीम का गठन करके किसी भी प्राइवेट स्कूल के खिलाफ आने वाली शिकायतों का निदान करेंगे। वहीं अब संशोधित नियम के तहत प्राइवेट स्कूलों को बिल्डिंग कोड 2017 की अनुपालना करनी होगी, जबकि पहले स्कूल शिक्षा नियम 2003 की पालना हो रही थी।

Wednesday, May 11, 2022

May 11, 2022

सुप्रीम स्कूल के 42 छात्रों ने लिया एनसीसी प्रवेश परीक्षा में भाग

सुप्रीम स्कूल के 42 छात्रों ने लिया एनसीसी प्रवेश परीक्षा में भाग 

जींद : जींद के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 42 लड़के लड़कियों ने भाग लिया जिनमें से 17 परीक्षार्थी एनसीसी कैडेट के लिए चयनित होंगे।
एनसीसी अधिकारियों द्वारा प्रवेश परीक्षा ली गई जिसमें शारीरिक परीक्षा एकलव्य स्टेडियम में दौड़, पुश-अप व अन्य गतिविधियां द्वारा कैडेट्स का चयन किया गया। एनसीसी ऑफिस से आए प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि आगे जाकर ये कैंडिडेट्स देश में उच्च पदों पर रहकर देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ एनसीसी में भाग लेना चाहिए। जिससे आगे जाकर ये युवा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व एनसीसी संयोजक राजेन्द्र कुमार ने आयोजक की भूमिका निभाई।

Sunday, May 8, 2022

May 08, 2022

नेक्स्ट ग्लोबल हाई स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम आयोजित

 नेक्स्ट स्टेप ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

माँ का आंचल बच्चे के लिए स्वर्ग - रामनिवास दुहन

Event organized in celebration of Mother's Day at Next step Global High School

हिसार:- हिसार के ग्रामीण आंचल मदन.हेडी स्तिथ नेक्स्ट स्टेप ग्लोबल स्कूल मे मदर्स डे के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के दोरान किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया तो किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोया। कोई मां की दी सीख को साझा करता दिखा तो किसी ने मम्मी को भगवान को भगवान की बनाई सबसे सुंदर चीज बताया। बच्चों ने अपनी मम्मी के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने-अपने तरीकों से मां के प्रति प्यार जताया। मदर्स डे को लेकर बच्चे स्कूलों में उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर स्कुल के अध्यापक-अभिभावक सभा में विद्यार्थियों ने मातृ दिवस पर कविता, कहानी नृत्य लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रितु जागलान ने किया।

Event organized in celebration of Mother's Day at Next step Global High School

इस अवसर चेयरमैन रामनिवास दुहन ने कहा कि माँ का आंचल बच्चो के लिए स्वर्ग के बराबर है जहा वो सबसे सुरक्षित रहता है | इस अवसर पर उन्होंने मां की महिमा का वर्णन करते हुए उसेे त्याग, प्रेम, दया और स्नेह की मूर्ति बताया, जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे की मूक भाषा को समझती है।  इस दिन विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य संगीत प्रस्तुत किए। स्कूल प्रिंसिपल सत्नेयदेव आर्य ने  कहा कि केवल इसी दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन हमें अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिसने हमें हमारा अस्तित्व प्रदान किया। 

Friday, May 6, 2022

May 06, 2022

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 600 शाखाएं बंद होंगी, जानें हालात

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 600 शाखाएं बंद होंगी, जानें हालात

नई दिल्ली : आपका खाता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। देश के प्रमुख बैंकों में शामिल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया CBI के ग्राहक इस खबर को ध्यान से पढ़ें। बैंक अगले एक साल में यानि मार्च 2023 तक अपनी सैकड़ों शाखाओं का विलय कर देगा या बंद कर देगा। यह दावा किया गया है समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर में। इस खबर के अनुसार बैंक अपनी वित्तीय सेहत में सुधार करने के लिए देशभर में 13 प्रतिशत ब्रांचेज को शटडाउन करने की प्लानिंग कर रहा है।
*100 साल से भी पुराना बैंक*

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की योजना है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक यानि मार्च 2023 तक घाटे में चल रही 600 ब्रांचेज को बंद कर दिया जाए या उनका विलय कर दिया जाए। बैंक की ओर से यह कड़ा फैसला अपनी वित्तीय सेहत में सुधार के लिए उठाया जाएगा। यह निर्णय लेने के बाद बैंक की रियल एस्टेट जैसी गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचने पर प्लानिंग पर भी काम हो सकता है। आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 100 साल से ज्यादा समय से देश के बैंकिंग सेक्टर का अग्रणी बैंक है और देशभर में 4,594 ब्रांच का विशाल नेटवर्क है।

*आरबीआई ने की थी कार्रवाई*

RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2017 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व अन्य उधारदाताओं के ग्रुप को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) की श्रेणी में शामिल किया था। बैंक की लापरवाही को देखते हुए आरबीआई ने यह एक्शन लिया था। अब चालू वित्तीय वर्ष में बैंक की शाखाएं बंद होने से कर्मचारियों व ग्राहकों को परेशानी होगी।

Thursday, May 5, 2022

May 05, 2022

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने मारा छापा, आंसर शीट चेक करने घर ले जा रहे थे शिक्षक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने मारा छापा, आंसर शीट चेक करने घर ले जा रहे थे शिक्षक

रोहतक :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बुधवार को वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छापा मारा। यहां 10वीं-12वीं की आंसर शीट चैक करने के लिए सेंटर बनाया हुआ है। दो घंटे तक मूल्यांकन केंद्र के बाहर रैकी करने के बाद छापेमारी की। सेंटर में काफी ऐसे अध्यापक मिले जो उत्तरपुस्तिका हैं चेक करने के लिए अपने साथ घर ले जा रहे थे। अध्यक्ष ने करीब 12 अध्यापकों को पकड़ा और उन पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को लिख दिया गया है। पूरी कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने मॉडल टाउन स्कूल व सैनी स्कूल के सेंटर का भी निरीक्षण किया और शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए। दरअसल बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह को सूचना मिली थी कि वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र में अनिमितता हो रही हैं। यहां नियम के अनुसार मूल्यांकन नहीं किया जा रहा। बुधवार सुबह डॉ. जगबीर सिंह सेंटर के बाहर गाड़ी में खड़े हो गए। दो घंटे तक बिना किसी को बताए देखा गया कि सेंटर में कौन-कौन आ रहा है और कौन जा रहा है। इसके बाद वे सीधे सेंटर में पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।  बोर्ड अध्यक्ष को अचानक सेंटर में देखकर अनियमितता करत रहे अध्यापकों के पसीने छूट गए। 12 उपपरीक्षक और एकल परीक्षक ऐसे मिले जो उत्तर पुस्तिका जांच करने के लिए घर ले जा रहे थे। कारण पूछने पर किसी ने खुद की तबीयत खराब होने का बहाना मिलाया तो किसी ने परिवार के किसी अन्य सदस्य की हालत खराब होने की बात कही। पैर पकड़े, आंसू बहाए छापेमारी के दौरान उत्तर पुस्तिका घरर ले जाते पकड़े गए अध्यापकों ने बोर्ड अध्यक्ष के पैर तक पकड़े। आंसू बहाए, लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने एक न सुनी। इन सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं के खिलाफ कार्रवाई करेन के लिए शिक्षा विभाग को लिख दिया गया है। 109 सेंटर बनाए हैं हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं की आंसर शीट चैक करने के लिए बोर्ड की तरफ से सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेशभर में 10वीं कक्षा के लिए 70 और 12वीं कक्षा के लिए 39 सेंटर निर्धारित किए गए है। हर अध्यापक को मूल्यांकन केंद्र के अन्दर ही बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई 40 उत्तरपुस्तिकाएं जांचकर जमा करवानी होती हैं। मार्किंग सेंटर पर अनियमितता बरतने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 12 शिक्षकों को पकड़ा गया, जिन पर विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा गया है। शिक्षा विभाग तय करेगा कि आरोपित शिक्षकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। _ डॉ. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा शिक्षा बोर्ड।
May 05, 2022

हरियाणा के 5 लाख छात्रों को मिलने वाले टैबलेट कई खूबियों से लैस, पढ़ें

हरियाणा के 5 लाख छात्रों को मिलने वाले टैबलेट कई खूबियों से लैस, पढ़ें

चंडीगढ़ : ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूलस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैबलेट कई खूबियों से लैस हैं। नामचीन कंपनी का यह टैबलेट 8.7 इंच का है जिसकी कीमत करीब साढे बारह हजार रुपए है। इस पूरी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है। टैबलेट में कई सॉफ्टवेयर और लर्निंग मैटिरियल शामिल हैं। टैब में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जो पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग (पीएएल) पर आधारित है ताकि बच्चे टैबलेट में ही मॉक टेस्ट, पूरा पाठ्यक्रम और अपने विषयों से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकें। इसमें किताबें, पीडीएफ, कंटेंट वीडियो/ऑडियो तथा अन्य डिजिटल कंटेट है। इसके साथ ही इसमें असेस्मेंट और टेस्टिंग टूल भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए टेस्ट मैटिरयल तथा ई-पाठशाला, एनओआरईआर, एनसीईआरटी सॉल्यूशन, फ्री सॉल्यूशन ऑफ एनसीईआरटी इत्यादि ऐप मौजूद हैं। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि टैबलेट में ऑनलाइन एक्टिविटी के लिए छात्रों को इंटरनेट डेटा पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टैबलेट में प्रतिदिन एयरटल या जियो का 2 जीबी डेटा फ्री मिलेगा, जिसपर सरकार का लगभग 57 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। उन्होंने कहा कि माता-पिता की आमदनी के हिसाब से बच्चों के इन्टरनेट पर 3500 रुपए सालाना खर्च करना संभव नहीं था। टैबलेट के साथ अगर फ्री इन्टरनेट न दिया जाता तो इससे उतना लाभ नहीं मिल पाता। प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थी टैबलेट, फ्री इंटरनेट और पीएएल की सहायता से न केवल अपनी बोर्ड परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करेगा बल्कि नीट, जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेगा। इससे विद्यार्थी को अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने में सहायता मिलेगी। पढ़ाई के अतिरिक्त और भी कौशल है जो इस टैबलेट से प्राप्त होंगे। ये टैबलेट 21वीं सदी के कौशलों जैसे आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स वर्चुअल रियलटी, डेटा साइट, डेटा अनालेसिस, ब्लॉक चेन मैनेजमेन्ट, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे कौशलों को ग्रहण करने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज (5 मई, 2022 को) ई-अधिगम योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। रोहतक स्थित महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में रोहतक शहर के सरकारी स्कूलों की बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। राज्य के 119 खंडों में भी यह टैबलेट वितरण समारोह इसी दिन शुरू होगा। अन्य जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य अतिथि इसी दिन टैबलेट वितरित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और बच्चों से।

Tuesday, May 3, 2022

May 03, 2022

HTET अभ्यर्थियों को दिया IRIS बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन का एक और अवसर

HTET अभ्यर्थियों को दिया IRIS बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन का एक और अवसर

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता ( एचटेट ) परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी 10 मई से 13 मई, 2022 तक प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का संचालन 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को करवाया गया था तथा परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी, 2022 को घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 20 जनवरी से 23 जनवरी, 2022 तथा परिणाम घोषित होने उपरान्त 3 एवं 4 फरवरी, 2022, 22 मार्च, 2022 एवं 24 मार्च, 2022 को आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के अवसर प्रदान किए गए थे। कुछ अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथियों में अपनी आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी, जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियो का परिणाम RLV है। इसके अतिरिक्त लेवल-3 के 175 अथ्यर्थी ऐसे हैं जिनका परिणाम Not Qualified to Qualified संशोधित हुआ है, उन्हें भी उक्त तिथियों में आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन पूर्ण करने हेतु प्रथम अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन पूर्ण करने के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र(एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। जिन परीक्षार्थियों की आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थी ही अपनी आई.आर.आई.एस.बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन समय रहते पूर्ण करवानी सुनिश्चित करें। इन अभ्यर्थियों को इनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भी इस हेतु संदेश भेजे गए हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

Monday, May 2, 2022

May 02, 2022

हरियाणा में स्कूलों का समय बदला:भीषण गर्मी को देख लिया फैसला; 4 से सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगे

हरियाणा में स्कूलों का समय बदला:भीषण गर्मी को देख लिया फैसला; 4 से सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगे

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। 4 मई से स्कूल सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक खुलेंगे। अभी तक स्कूलों का समय 8:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक था।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सोमवार को टैबलेट समारोह का पोस्टर लांच किया। इस दौरान स्कूलों का समय बदलने की जानकारी उन्होंने दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में 5 मई, 2022 को टैबलेट वितरण समारोह होगा। इस दौरान रोहतक शहर के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। राज्य के 119 खंडों में भी टैबलेट वितरण समारोह इसी दिन आरंभ होगा। अन्य जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य अतिथि, उपायुक्त एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर इसी दिन टैबलेट वितरण करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी विद्यालयों की कक्षा 10वीं से 12वीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को टैबलेट, 2GB फ्री डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। 10वीं तथा 12वीं (बोर्ड कक्षाओं) के विद्यार्थियों के लिये 5 लाख टैबलेट खरीदे गए हैं। 11वीं कक्षा अभी स्कूलों में नहीं है, 10वीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम आने के बाद जून, 2022 में 2 लाख 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों के लिये अलग से टैबलेट खरीद की जाएगी। इन कक्षाओं को पढ़ाने वाले सभी पीजीटी शिक्षकों, जिनकी संख्या 33,000 है, को भी फ्री टैबलेट दिया जा रहा है।

*छुट्टियों पर भी लिया जाएगा फैसला*

प्रदेश के स्कूलों में नियमानुसार 1 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां होती हैं। चूंकि गर्मी अभी से अपना प्रकोप दिखाने लगी है तो निदेशालय इस पर भी विचार कर रहा है कि 1 जून से 30 जून तक होने वाली छुट्टियों को मई माह में कर दिया जाए। खास बात यह है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि एक माह ही रहेगी। फिर चाहे वह पहले हो या बाद में। निदेशालय इस पर भी विचार कर रहा है कि अभी पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी कर दी जाए। अन्य कक्षाओं के बच्चों को समय सारिणी में राहत दे दी जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो सके।
May 02, 2022

हरियाणा के 300 प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को देंगे दाखिला:पोर्टल पर 300 स्कूलों ने किया आवेदन; 23875 सीटें रखी रिजर्व

हरियाणा के 300 प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को देंगे दाखिला:पोर्टल पर 300 स्कूलों ने किया आवेदन; 23875 सीटें रखी रिजर्व

चंडीगढ़ : प्रदेश में 134ए के बदले इंपैनल्ड प्राइवेट स्कूलों में करीब-करीब 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चे दाखिला ले पाएंगे। सरकार द्वारा निर्धारित फीस पर गरीब बच्चों को दाखिला देने में राज्य के 300 स्कूलों ने रूचि दिखाई है। इन स्कूलों ने बच्चों के लिए 23,875 सीटें भी रिजर्व कर दी हैं।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में आरटीई पूरी तरह से लागू कर दिया है। अब नियम 134ए खत्म हो गया है। आरटीई के तहत सरकार प्राइवेट स्कूलों में गरीब व वंचित वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को नर्सरी या पहली कक्षा में दाखिला दिलाएगी। इसके लिए सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को ऐसे बच्चों को दाखिला देने के लिए अनिवार्य भी किया है। मगर सरकार ने नियम 134ए खत्म होने के बाद दूसरी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को दाखिला देने के लिए नई योजना शुरू की। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों को इंपैनल्ड करने के लिए 23 अप्रैल रात से पोर्टल खोला गया। जिस पर प्राइवेट स्कूल 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते थे। इस अवधि के दौरान राज्य के 300 प्राइवेट स्कूलों ने खुद को पोर्टल पर इंपैनल्ड होने के लिए आवेदन किया है। साथ ही अपने-अपने स्कूलों में रिजर्व सीटों की संख्या भी बता दी है।
जिला- स्कूल- कुल सीट- रिजर्व सीट

अंबाला- 09- 2488- 692

भिवानी -14- 4559 -1553

चरखी दादरी- 03-1013- 209

फरीदाबाद- 10- 3659- 707

फतेहाबाद- 13- 5510- 1691

गुरुग्राम- 05 -1107- 386

हिसार- 17- 6035- 1287

झज्जर- 27- 11168-1809

जींद- 13 -5352- 1078

कैथल-19- 6869- 1572

करनाल- 17-5653 -1539

कुरुक्षेत्र- 26- 8342 -1839

महेंद्रगढ़- 15- 4825- 1011

नूह- 07- 2869-865

पलवल- 11- 2535- 617

पानीपत- 28- 8962- 2955

रेवाड़ी -06 -1656- 466

रोहतक -05 -1373- 312

सिरसा- 05 -1696- 536

सोनीपत -20- 4558 -1079

यमुनानगर- 30- 9148- 1672

कुल- 300- 99,377- 23,875