Breaking

Wednesday, October 7, 2020

गन्नौर : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा लैदर फैक्ट्री में लगी आग

गन्नौर : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा लैदर फैक्ट्री में लगी आग


गन्नौर : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित लैदर जैकेट बनाने वाली हरियाणा लैदर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि दमकल विभाग की गाडि़यों को बुलाया गया। दमकल गाडि़यों ने फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग से फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ है। आग से फैक्ट्री का भूतल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी मशीन व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। फैक्ट्री मालिक आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं।
मंगलवार को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 312, 313 नंबर हरियाणा लैदर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में आग काफी फैल गई। इस पर घटना के समय फैक्ट्री के अंदर कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बाहर निकाल लिया गया। फैक्ट्री मालिक ने आगजनी की सूचना कंट्रोल रूम में दी। कंट्रोल रूम से सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। फैक्ट्री संचालक रामनिवास ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री भूतल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी मशीन व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। 

No comments:

Post a Comment