Breaking

Showing posts with label haryan bulletin news. Show all posts
Showing posts with label haryan bulletin news. Show all posts

Wednesday, June 9, 2021

June 09, 2021

WhatsApp से कॉल कर चिकित्सक से मांगे 50 लाख रुपये, न देने पर देख लेने की धमकी

WhatsApp से कॉल कर चिकित्सक से मांगे 50 लाख रुपये, न देने पर देख लेने की धमकी
कुरुक्षेत्र :  शहर के एक निजी अस्पताल के एक चिकित्सक से इंटरनेट कॉल करके 50 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पैसे ना देने पर इंटरनेट पर कॉल करने वाले आरोपी ने चिकित्सक को देख लेने की धमकी दी है। इतना ही नहीं आरोपी ने चिकित्सक को धमकी है कि अंजाम अच्छा नहीं होगा, बशर्ते कि वह अपने परिवार को संभाल कर रखे। इस धमकी के बाद चिकित्सक ने इंटरनेट से कॉल करके धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शहर के एक निजी अस्पताल के डाक्टर को एक युवक ने व्हाटसएप पर इंटरनेट कॉल करके रुपये की मांग की है। कॉल करने वाले युवक ने अपने आप को लारेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया। चिकित्सक ने इंटरनेट कॉल कर रहे युवक को जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो युवक ने चिकित्सक को देख लेने की धमकी दी। पुलिस को दी शिकायत में चिकित्सक डॉ. अजय ने बताया कि विक्रम नाम के एक युवक ने उन्हें व्हाटसएप पर इंटरनेट कॉल करके रुपये की मांग की। उसने युवक को रुपये देने से मना कर दिया तो इसके बाद युवक ने अपने आप को लारेंस बिश्नोई गु्रप का सदस्य बताते हुए उसे देख लेने की धमकी दी। इतना ही नहीं कॉल करने वाले युवक ने चिकित्सक को कहा कि अब वह उसे कॉल नहीं करेगा, बल्कि आप ही उसे कॉल करेंगे। इसके बाद इंटरनेट कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। थाना कृष्णा गेट प्रभारी सुनील वत्स ने दूसरी कॉल आने की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने दोबारा से कॉल करके चिकित्सक से पैसे की मांग की। युवक के खिलाफ केस दर्ज सुभाष मंडी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इंटरनेट से चिकित्सक के व्हाटसअप पर कॉल करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Monday, April 5, 2021

April 05, 2021

नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ हवन यज्ञ के साथ : सुप्रीम स्कूल

*नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ हवन यज्ञ के साथ : सुप्रीम स्कूल


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ):- सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में हवन यज्ञ के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। हवन का मुख्य उद्देश्य नए सत्र के साथ-साथ विश्व की सुख-समृद्धि-शांति एवं जो पिछले वर्ष कोविड-19 के समस्या से विश्व जूझता रहा उससे मुक्ति पाना था। कार्यक्रम में लगभग 110 नए बच्चों ने यज्ञ में आहुति डाली। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विद्या आरंभ संस्कार से जहां एक और बच्चों में पढ़ने का उत्साह पैदा होता है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी उन के इस पवित्र कार्य के प्रति जागरुक किया जाता है। जिससे बच्चों को विद्या के साथ-साथ जीवन के सभी सूत्रों से अवगत करवाया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व समिति के सदस्य बलवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व सभी शिक्षक व गैर कर्मचारियों ने भी पावन यज्ञ मे आहुति डाली व कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया।

Wednesday, November 4, 2020

November 04, 2020

पंचकूला में पुलिसकर्मियों और खनन माफिया की हिंसक झड़प, 16 पुलिसकर्मी घायल


पंचकूला में पुलिसकर्मियों और खनन माफिया की हिंसक झड़प, 16 पुलिसकर्मी घायल




पंचकूला : पंचकूला के रत्तेवाली गांव में पुलिस की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। यहां पर हमले में 16 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिसमें तीन महिला कर्मचारी और 13 पुरुष कर्मचारी शामिल हैं जिन्हे पंचकूला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुबातिक पंचकूला के रत्तेवाली गांव में खनन की जमीन पर खनन होने का विरोध करीब हफ्ते भर से गांव वासियों द्वारा किया जा रहा था। जिसके चलते पंचकूला पुलिस ने मंगलवार को मोर्चा संभाला और गांव वासियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच गांव वासियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

दरअसल, पंचकूला प्रशासन की ओर से रत्तेवाली गांव में माइनिंग को लेकर खनन के लिए जमीन अलॉट की गई थी। वहीं इस जमीन पर खनन होने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। जिसके चलते मंगलवार को सुबह पंचकूला पुलिस फोर्स को गांव में लगाया गया।

वहीं जब पुलिस ने ग्रामीणों को खनन की जमीन से हटाना चाहा, तो ग्रामीणों ने पंचकूला पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस झड़प में करीब 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए। डीसीपी मोहित हाडा ने बताया कि मामले को लेकर 14 असामाजिक तत्वों को राउंडअप किया गया है।

घटना में होमगार्ड हरकेश कुमार, सुखविंदर सिंह, गुरदीप, हरियाणा पुलिस के एएसआई जगदीश, हेड कॉन्स्टेबल रोशन लाल, प्रमोद, सोनू कुमार, कॉन्स्टेबल दलबीर सिंह, अंकित और सतीश कुमार घायल हुए हैं। घायल मुलाजिमों को सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर सेक्टर-5 थाना प्रभारी ललित कुमार भी नागरिक अस्पताल में पहुंचे।

*यह है मामला-*
रत्तेवाली नदी में ठेकेदार ने 10 फुट खुदाई की मंजूरी लेकर 30 से 40 फुट खुदाई की थी। इसके बाद ठेकेदार द्वारा गड्ढों में पानी भर दिया गया। इसमें गिरने से एक पशु की मौत भी हो गई थी। नियमों को दरकिनार कर 30 से 40 फुट खुदाई करने से गुस्साए ग्रामीण पहले भी धरने पर बैठे थे। इस कारण प्रशासन ने खनन लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया था।

कुछ ही दिन बाद प्रशासन ने जुर्माना वसूल कर सस्पेंड लाइसेंस को बहाल कर दिया और ठेकेदार की पूरी टीम रत्तेवाली नदी में खनन करने पहुंच गई। इसकी जैसे ही भनक ग्रामीणों को लगी उन्होंने इकट्ठा होकर खनन रुकवा दिया।

Wednesday, October 7, 2020

October 07, 2020

गन्नौर : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा लैदर फैक्ट्री में लगी आग

गन्नौर : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा लैदर फैक्ट्री में लगी आग


गन्नौर : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित लैदर जैकेट बनाने वाली हरियाणा लैदर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि दमकल विभाग की गाडि़यों को बुलाया गया। दमकल गाडि़यों ने फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग से फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ है। आग से फैक्ट्री का भूतल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी मशीन व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। फैक्ट्री मालिक आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं।
मंगलवार को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 312, 313 नंबर हरियाणा लैदर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में आग काफी फैल गई। इस पर घटना के समय फैक्ट्री के अंदर कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बाहर निकाल लिया गया। फैक्ट्री मालिक ने आगजनी की सूचना कंट्रोल रूम में दी। कंट्रोल रूम से सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। फैक्ट्री संचालक रामनिवास ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री भूतल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी मशीन व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।