Breaking

Friday, October 9, 2020

हरियाणा पुलिस का सिपाही रिश्वत लेते गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस का सिपाही रिश्वत लेते गिरफ्तार


फरीदाबाद :  देश में रिश्वत लेना आम बात सी हो गयी है खासकर पुलिस महकमे के लिए। बतादे कि लोगो का कहना है कि पुलिस अब बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करती तो वही दूसरी तरफ हरियाणा में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। हालांकि ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है। बतादे कि हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा के एक सिपाही को घूस लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। ईएचसी मान सिंह नाम के इस सिपाही को 10 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यह मामला फरीदाबाद के अलावपुर गांव का है। जहां पर ईएचसी मान इलाके में रहने वाले एक शख्स से एक मामले के निपटारे के लिए लगातार पैसों की डिमांड कर रहे था। उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से कर दी। अलावपुर गांव के निवासी जोगिन्द्र ने बताया कि उसके बेटे लोकेश कुमार पर मुकदमा न0 209/20, धारा 323, 506, भा0द0स0 एंव 25/54/59, आमर्स एक्ट लगा है। ऐसे में ईएचसी मान सिंह ने बिना हवालात में बंद किये सीधा अदालत में पेश करने और जमानत के लिए 10,000 रुपए मांगे। जोगिंद्र सिंह ने इसकी शिकायत हरियाणा स्टेट विजिलेंस में की। और फरीदाबाद की टीम ने डयूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तो वहीं हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाल बिछा कर ईएचसी मान एक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया।

No comments:

Post a Comment