हरियाणवी रागनी लेखक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
चंडीगढ़: हरियाणा में अपराध और जुर्म का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अब आम लोग ही नहीं बल्कि बढ़ी - बढ़ी हस्तियां भी जुर्म और अपराध के मामलो में लिप्त पाए जाते है। बताना दिलचस्प होगा कि हरियाणवी रागनी लेखक रोहित सरदाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किये गए हैं। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने आरोपी लेखक को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आपको बता दें कि रागनी लेखक रोहित सरकार ने मोस्टवांटेड गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर का गुणगान करने वाली रागनी लिखी थी, जिसके बाद वह चर्चा में आ गया था। यह रागनी काफी वायरल हुई थी जिसके बाद पुलिस को रोहित के गैंगस्टर से लिंक होने का संदेह हुआ था।
दअरसल महेंद्रगढ़ के खैरोली निवासी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर पर हरियाणा व राजस्थान में कई केस दर्ज है। दोनों राज्यों की टीम ने पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा है। राजस्थान में एक केस में पपला गुर्जर पकड़ा गया था लेकिन उस वक्त उसके साथी उसे पुलिस गिरफ्त से भगा लाए थे। जिसको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने शक के आधार पर प्रह्लादपुर में छापेमारी भी की थी, लेकिन उन्हे कुछ नहीं मिला था। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने दो दिन की पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। बतादे कि पुलिस की टीम ने बताया कि उन्हे मुखबिर मिली थी कि रोहित सरदाना के पास अवैध हथियार है। उसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी। जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के वक्त पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गए।
No comments:
Post a Comment