यात्रियों को होगी मुश्किल:रेलवे ने 4 तक पंजाब में रद्द किया यात्री ट्रेनों का संचालन
अम्बाला : कृषि कानूनाें के खिलाफ पंजाब में किसानों का आंदोलन लंबा चलेगा और इसे भांपते हुए रेलवे ने अब 4 नवंबर तक पंजाब में ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। पहले रेलवे दो-दो दिन ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा बीते 1 माह से कर रहा था, मगर अब रेलवे ने सीधे 4 नवंबर तक 18 सामान्य और 32 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है।
इसके अलावा 41 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर टर्मिनेट किया जाएगा। रेलवे के इस निर्णय से त्याेहार पर घर जाने वाले लाखों यात्रियों को मायूसी होगी। खासकर पंजाब से यूपी व बिहार जाने वाले यात्रियों को अब सड़क मार्ग से अम्बाला कैंट स्टेशन पर आकर ट्रेनें पकड़नी पड़ेगी। सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि यात्री यदि ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो सफर से पहले वह ट्रेन की वर्तमान स्थिति अवश्य चेक कर लें।
4 नवंबर तक यह ट्रेनें रद्द
ट्रेन नंबर 02425-26 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, 02054-53 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी, 22439-40 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, 02461-62 नई दिल्ली-कटरा स्पेशल एक्सप्रेस, 02011-12 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, 02029-30 नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी, 04624-23 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 04656-55 फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस और 05251-52 रद्द रहेगी।
फेस्टिवल स्पेशल जो हुई रद्द
02422-21 जम्मू-अजमेर एक्सप्रेस, 02231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 04888-87 ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस, 04519-20 दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस, 02471-72 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस, 04998-97 बठिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस, 04612-11 कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस, 04401-02 नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस, 04924-23 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस, 02587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 05097-98 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 03255-56 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 09027-28 बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 09611-12 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस, 09613-14 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस, 02331-32 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
शार्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
02903-04 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 02925-26 अमृतसर-बांद्रा एक्सप्रेस, 02715-16 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस, 03307-08 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 04649-50 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 04673-74 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 02057-58 नई दिल्ली ऊना हिमाचल एक्सप्रेस, 04653-54 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, 02237-38 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस, 02407-08 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, 02357-58 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, 05933-34 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651-52 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 09025-26 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस, 02025-26 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, 04131-32 प्रयाग-उद्यमपुर एक्सप्रेस, 02355-56 पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 08237-38 अमृतसर-गेवरा रोड एक्सप्रेस, 09717-18 जयपुर-दौलतपुरा चौक, 03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ और 08215-16 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment