Breaking

Saturday, October 17, 2020

कोरोना का सैंपल लेने आई टीम पर बरसाए लात-घूसें

कोरोना का सैंपल लेने आई टीम पर बरसाए लात-घूसें

 रेवाड़ी :( पंकज कुमार ) गांव ढाकिया में कोरोना  संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैंपल लेने गई टीम के एक सदस्य के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। आरोपितों ने जातिसूचक शब्द भी बोले। कर्मचारी ने आरोपितों के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है।
धारूहेड़ा थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में गांव खटावली निवासी हरिकिशन ने बताया कि वह मसानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। गुरूवार को मसानी स्वास्थ्य केंद्र से टीम गांव ढाकिया में कोविड के सैंपल लेने के लिए गई थी।
वह भी टीम में शामिल थे। इसी दौरान ढाकिया निवासी धीरज, हरिओम, जसबीर व सतेंद्र ने हरिकिशन के साथ मारपीट की और उसे जातिसूचक शब्द बोले। शाम को हरिकिशन ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
डीएसपी अमित भाटिया ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने हरिकिशन के बयान पर धीरज, हरिओम, जसबीर व सतेंद्र के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व जातिसूचक शब्द बोलने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment