Breaking

Sunday, November 8, 2020

कार और केंटर की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र-पुत्री घायल

कार और केंटर की टक्कर में पिता की मौत,

 पुत्र-पुत्री घायल

हिसार : नारनौंद के हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर शनिवार को भैणी अमीरपुर के पास कार और कैंटर की टक्कर हो गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक हांसी के वार्ड नंबर 6 रूप नगर निवासी 55 वर्षीय मदन गोपाल अपने बेटे गौरव के साथ गाड़ी में सवार होकर बेटी स्वीटी को दवाई दिलवाने के लिए हांसी से अंबाला के लिए जा रहे थे। गांव भैणी अमीरपुर के पास जींद की तरफ से तेज गति में एक कैंटर आ रहा था। कैंटर का संतुलन बिगड़ने से सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयानक थी कि सेंट्रों गाड़ी गड्ढों में जा गिरी और गाड़ी में सवार 55 वर्षीय मदन गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार 25 वर्षीय गौरव और 20 वर्षीय स्वीटी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर घायलों इलाज के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको हिसार रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। देर शाम उनके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

No comments:

Post a Comment