Breaking

Showing posts with label Hisar Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Hisar Bulletin News. Show all posts

Saturday, March 6, 2021

March 06, 2021

हरियाणा में चलेंगी तेज हवाएं, 7 मार्च से हो सकती है बारिश

हरियाणा में चलेंगी तेज हवाएं, 7 मार्च से हो सकती है बारिश 

हिसार। हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है। दिन में कड़ी धूप तो रात के समय उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण ठंडक हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मार्च तक दिन के तापमान में आमतौर पर हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। ऐसे में लगातार बदलता मौसम बीमार भी कर सकता है। 

बता दें हरियाणा में एक तरफ जहां दिन का पारा बढ़ रहा है, वहीं तीन दिन से रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक घटा है। बुधवार को नारनौल में यह 8.5 डिग्री था। जो 27 फरवरी को 18.2 डिग्री तक पहुंचा था।  दिन का तापमान नारनौल में फिर से 34.5 डिग्री पहुंच गया है, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है। 

मौसम विभाग का कहना है कि 7 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश और ओले पड़ सकते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी आने का भी पूर्वानुमान है. 6-7 मार्च को पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना है। 
मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन अधिकतम पारा कुछ बढ़ सकता है, लेकिन रात के तापमान में स्थिरता रह सकती है।  दो दिन बाद पारा दो से तीन डिग्री कम हो सकता है। 7 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। हरियाणा में बारिश हो सकती है। 

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो मौसम की मेहरबानी पर ही गेहूं का उत्पादन निर्भर होगा। रात का तापमान घटने से गेहूं की फसल को दिक्कत नहीं होगी। पिछले दिनों तापमान बढ़ने से दाने का साइज प्रभावित हो सकता था। यदि 10 दिन मौसम साथ दे तो गेहूं का बंपर उत्पादन हो सकता है। देश में 109.24 मिलियन टन उत्पादन संभव है। 

Sunday, February 21, 2021

February 21, 2021

अपने विभाग की मुलाजिम के लिए पुलिस ने बिना चालान काटे जाने दिया।

शहर में दो कानून:जिंदल चौक पर युवक का चालान काटा, स्कूटी पर सवार युवतियों को छोड़ा, बोले-ये तो स्टाफ से हैं

हिसार : कहते हैं कि कानून सभी के लिए एकसमान है लेकिन शहर में दो कानून देखने को मिले। एक आमजन के लिए ताे दूसरा कानून की पालना करने वाले पुलिस कर्मी के लिए। जिंदल चौक पर पुलिस मास्क व यातायात निमयों की उल्लंघना का चालान काट रही थी।
इस दौरान स्कूटी पर सवार होकर एक युवक व दो युवतियां आईं। पहला रूल तो बिना हेलमेट पहने तोड़ा, दूसरा ट्रिपल राइडिंग थे और तीसरा मास्क नहीं पहना हुआ था। पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवारों को रुकवा लिया।
तब पीछे बैठी युवती ने अपनी जेब से आइकार्ड दिखाकर कहा कि मैं भी पुलिस कर्मी हूं। अपने विभाग की मुलाजिम के लिए पुलिस ने बिना चालान काटे जाने दिया। वहीं, नागरिकों के धड़ाधड़ चालान कटते गए। बिना मास्क करीब 156 लोगों के चालान काटे गए।

Tuesday, February 16, 2021

February 16, 2021

बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन 22 फरवरी से

बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन 22 फरवरी से


हिसार :  रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 09215 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा 22 फरवरी से से अग्रिम आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09216, हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा 23 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक हिसार से प्रत्येक मंगलवार को 15.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09215 बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल से प्रत्येक सोमवार को 12 बजकर 15 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, आनंद, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, पाली मारवाड, जोधपुर, मेहता रोड, डेगाना, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढु, चुरू, सादुलपुर से होते हुए अगले दिन मंगलवार को 12 बजकर 30 मिनट पर हिसार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09216, हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट मंगलवार को 15 बजकर 10 मिनट पर हिसार से उक्त स्टेशनों से होते हुए बुधवार को बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

हत्या आरोपी सिपाही को बचाने के लिए बदल दी थी पूरी रिपोर्ट, डीएसपी सहित कई पुलिस कर्मचारी तलब

हत्या आरोपी सिपाही को बचाने के लिए बदल दी थी पूरी रिपोर्ट, डीएसपी सहित कई पुलिस कर्मचारी तलब

हिसार : सिरसा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पुलिस विभाग के सिपाही द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस विभाग के कई आला अफसर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी संदेह के घेरे में आ गए हैं। अदालत ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के इस मामले में 9 फरवरी को डीएसपी अशोक कुमार, डीएसपी जींद कप्तान सिंह, शहर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआई सतपाल, सुमन कुमारी, सुमेर सिंह, राजू, सीन ऑफ क्राइम के डॉ. अजय व हवलदार बनवारी लाल को तलब किया है। इसके अलावा अदालत ने हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक तथा एसपी हिसार से उक्त सभी के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है। पीड़ित पक्ष के वकील हरदीप व मनमोहनराय ने केस में छेड़छाड़ करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीआरपीसी 193, 156, 173 के तहत कार्रवाई की मांग की है।

16 अप्रैल 2020 को की थी हत्या 

पीड़ित पक्ष के वकील हरदीप ने बताया कि 16 अप्रैल 2020 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले हरियाणा पुलिस में कार्यरत सिपाही एवं मूल रूप से भिवानी जिले के गांव देवास निवासी विक्रम ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी रिंकू की हत्या कर दी थी। घटना के समय उसकी पोस्टिंग जींद डीएसपी कप्तान सिंह के गनमैन के तौर पर थी। मृतका रिंकू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीएफएसल रिपोर्ट से उजागर हुआ है कि रिंकू की हत्या सिर में 2 गोलियां लगने से हुई है, जबकि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में इसे सोटे से की गई हत्या बताया था। इस मामले में जांच टीम ने आरोपित विक्रम को लंबी सजा से बचाने के लिए हत्या की पूरी थ्योरी ही बदल कर रख दी। मृतका के भाई प्रदीप का आरोप है कि डीएसपी ने तय शुदा साजिश के तहत वारदात में प्रयोग किए सर्विस पिस्टल को फर्जी तरीके से पिछली तारीख में जमा करवा दिया।

Wednesday, November 11, 2020

November 11, 2020

एचबीएसई परीक्षा:उत्तरपुस्तिका में स्टूडेंट्स ने लिखे अजब-गजब नोट, कोई दे रहा सुसाइड की धमकी, तो किसी ने लिखा- फेल हुआ तो नहीं हो पाएगी शादी

एचबीएसई परीक्षा:उत्तरपुस्तिका में स्टूडेंट्स ने लिखे अजब-गजब नोट, कोई दे रहा सुसाइड की धमकी, तो किसी ने लिखा- फेल हुआ तो नहीं हो पाएगी शादी

हिसार : 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित हुए एचबीएसई के ओपन, री-अपीयर व एडिशनल सब्जेक्ट के 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग में अजब-गजब किस्से सामने आ रहे हैँ। विद्यार्थियों ने आंसर शीट पर न केवल प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं, बल्कि एग्जामिनर्स के लिए विभिन्न बातें लिखकर एक विशेष नोट भी साथ भेजा है। कोई विद्यार्थी उत्तरपुस्तिका के साथ नोट लिखकर फेल किए जाने पर सुसाइड करने तक की धमकी दे रहा है तो कोई शादी न होने का डर सता रहा है। विद्यार्थियों द्वारा आंसर शीट में ये सब बातें लिखे जाने को बोर्ड अध्यक्ष ने गलत बताया है। उनकी ये गलती भारी भी पड़ सकती है।

*सामाजिक के पेपर में सबसे ज्यादा मिल रहे केस*

मॉडल टाउन स्थित राजकीय स्कूल में मार्किंग कर रहे एक शिक्षक ने बताया कि ऐसे मामले सबसे अधिक सामाजिक के पेपर में देखने को मिल रहे हैं। विद्यार्थी न केवल सुसाइड करने की धमकी दे देते हैं बल्कि शिक्षकों को काफी कुछ गलत शब्द भी लिख देते हैं। फेल होने पर भाई की शादी में काफी मुश्किल हुई, मेरी दो बहनें हैं। अगर मैं भी फेल हो गया तो मेरी भी शादी नहीं होगी। इसलिए मुझे पास कर दो। यह एक नोट विज्ञान के एक पेपर में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी द्वारा लिखा गया।

*विद्यार्थी के खिलाफ बन सकती है यूएमसी*

विद्यार्थी नासमझी में ये गलती कर देते हैं जो उनके लिए काफी भारी पड़ सकती है। यदि कोई विद्यार्थी ऐसा लिखता है तो एग्जामिनर चाहे तो उसके खिलाफ यूएमसी बना सकता है। यह करना गलत है।
बच्चों में एग्जाम को लेकर एक डर बना हुआ है। जिसके कारण वे इस तरह की बातें लिख देते हैं। जोकि गलत है। उन्हें समझाना कि मेहनत व खुद पर विश्वास रखें।'' -डॉ. जगबीर सिंह, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।
बच्चों का भविष्य केवल अंकों व पास या फेल पर निर्धारित नहीं है। अंकों से बढ़कर है काबिलियत को निखारना। बच्चों को खुद समझना होगा। अभिभावकों को भी यह समझने की जरूरत है कि वे बच्चों पर पास होने का दबाव न बनाएं।'' -कुलदीप सिहाग, डीईओ, हिसार।

Sunday, November 8, 2020

November 08, 2020

कार और केंटर की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र-पुत्री घायल

कार और केंटर की टक्कर में पिता की मौत,

 पुत्र-पुत्री घायल

हिसार : नारनौंद के हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर शनिवार को भैणी अमीरपुर के पास कार और कैंटर की टक्कर हो गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक हांसी के वार्ड नंबर 6 रूप नगर निवासी 55 वर्षीय मदन गोपाल अपने बेटे गौरव के साथ गाड़ी में सवार होकर बेटी स्वीटी को दवाई दिलवाने के लिए हांसी से अंबाला के लिए जा रहे थे। गांव भैणी अमीरपुर के पास जींद की तरफ से तेज गति में एक कैंटर आ रहा था। कैंटर का संतुलन बिगड़ने से सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयानक थी कि सेंट्रों गाड़ी गड्ढों में जा गिरी और गाड़ी में सवार 55 वर्षीय मदन गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार 25 वर्षीय गौरव और 20 वर्षीय स्वीटी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर घायलों इलाज के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको हिसार रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। देर शाम उनके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

अव्यवस्था:कोरोना काल में धूल फांक रही है रेडक्रॉस की विद्या वाहिनी, गांव जाकर बच्चों को कंप्यूटर सिखाना था जो उद्देश्य

अव्यवस्था:कोरोना काल में धूल फांक रही है रेडक्रॉस की विद्या वाहिनी, गांव जाकर बच्चों को कंप्यूटर सिखाना था जो उद्देश्य

फिलहाल आरसीआईटी में इस्तेमाल हो रहे लैपटॉप, बस जल्द शुरू होने के आसार,लगभग 20 लाख की लागत से तैयार हुई थी बस, सिखाने के लिए 20 लैपटॉप भी लगाए थे

गांव-गांव जाकर बच्चों को कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग देने वाली रेडक्रॉस की विद्या वाहिनी कंप्यूटर ट्रेनिंग बस आजकल पार्किंग में धूल फांक रही है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान कहीं बाहर नहीं निकली। बता दें कि बस का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2015 में किया था। जिसका उद्देश्य रेडक्रॉस सोसायटी का प्रचार-प्रसार और ऐसे में गांव जाकर ऐसे बच्चों को कंप्यूटर सिखाना था जोकि शहर की दूरी तय कर कंप्यूटर सीखने नहीं आ सकते।

लगभग 20 लाख की लागत से तैयार हुई थी बस, सिखाने के लिए 20 लैपटॉप भी लगाए थे

सूत्रों की मानें तो बस की कीमत 20 लाख है। जो पूरी तरह (वाताकूलित) है। साथ ही इसमें बच्चों को सिखाने के लिए 20 लैपटॉप लगाए गए हैं। और प्रशिक्षण के लिए एक बड़ी एलईडी भी लगी हुई है। साथ ही इन सुविधाओं का सुचारू रूप से चलाने के लिए बस में जनरेटर भी है। इसमें चलाए जाने वाले बेसिक कंप्यूटर कोर्स की अवधि 1 महीना है जबकि फीस 1000 रुपये है।

फिलहाल आरसीआईटी में इस्तेमाल हो रहे लैपटॉप, बस जल्द शुरू होने के आसार

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान ने कहा कि कोरोना काल में बस हो गांव-गांव नहीं ले जाया गया। साथ ही हार्डवेयर से लैस होने के कारण और ट्रेनिंग के हिसाब से सिटिंग अरेंजमेंट होने के कारण इसका कोई और इस्तेमाल करना अभी संभव नहीं था, बस में जो लैपटॉप लगाए गए थे वह रेडक्रॉस के आरसीआईटी सेंटर में इस्तेमाल किए जा रहे हैं जहां बच्चों को ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास दी जा रही है।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

तनातनी:काठमंडी में अतिक्रमण करने और हटाने पर आपस में उलझे व्यापारी

नगर निगम टीम कार्रवाई करने पहुंची तो हुआ विवाद

काठमंडी में अतिक्रमण करने और हटाने काे लेकर व्यापारी आपस में भिड़ गए। दाेनाें ओर से समर्थक और दुकानदार आमने-सामने आ गए। करीब एक घंटे तक हंगामा चला, आराेप-प्रत्याराेप लगाए। नाैबत हाथापाई तक आ गई। बाद में कुछ लाेगाें ने शांत कराया। साै साल से ज्यादा पुरानी काठमंडी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें हैं। ऐसे में निगम टीम गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे काठमंडी पहुंची।

तहबाजारी टीम भी थी। टीम में भवन शाखा से बीआई सुमित ढांडा, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा शामिल थे। टीम ने व्यापारियों से बातचीत की और उनसे प्राॅपर्टी संबंधी दस्तावेज दिखाने की बात कहीं। ऐसे में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई का समर्थन करने वाले और कार्रवाई का विरोध करने वाले दाेनाें ही पक्ष आपस में उलझ गए। निगम टीम ने व्यापारियाें काे कहा कि दाे दिन तक अपने दस्तावेज लेकर निगम पहुंच जाएं।

रामधारी मल आर्य एंड संस और पड़ाेसी रामस्वरूप महावीर प्रसाद फर्म के मालिक भिड़े

काठ मंडी में रामधारी मल-राजकुमार एवं रामधारी मल एंड संस के साथ एक अन्य फर्म रामस्परूप महावीर प्रसाद फर्म का शाेरूम है। इन दाेनाें दुकानाें समेत सभी दुकानाें के आगे शामलाती चाैक है जाे नगर निगम के अधीन आता है। कभी सभी दुकानदार मिलजुल काम करते थे, लेकिन समय के साथ व्यापारियाें में गुटबाजी हाे गई। इसके बाद ताे अतिक्रमण काे हटाने व करवाने के मामले में शिकवा-शिकायत राेज नगर निगम व प्रशासन के जाने लगी। व्यापारियाें ने आपस में सीएम विंडाे भी लगा रखी है।

क्यों भिड़े व्यापारी

रामधारी मल एंड संस के संचालक राधे आर्य का कहना है कि उन्हाेंने अवैध निर्माण काे लेकर आपत्ति उठाई थी। वह अपने लाखाें की लागत से बने शेड गिराने काे तैयार है, लेकिन अवैध अतिक्रमण नहीं हाेने देंगे। शामलात चाैक पर कुछ लाेगाें ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। वह कल अन्य दुकानदाराें के साथ दुकानाें की रजिस्ट्रियां लेकर नगर निगम कार्यालय जाएंगे और आयुक्त के सामने प्रस्तुत करेंगे। वहीं रामस्वरूप महावीर प्रसाद फर्म के संचालक अनिल कुमार का कहना है कि पड़ाेसी फर्म के संचालक कई सालाें से परेशान कर रहे हैं तथा राजनीतिक धाैंस दिखाकर अवैध अतिक्रमण काे स्वयं बढ़ावा दे रहे हैं। उन्हाेंने सामने बने मकान के पास भी अतिक्रमण किया हुआ है। अनिल कुमार ने कहा कि मंडी के सभी दुकानदार उनके साथ है तथा ज्यादती किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि उनका अतिक्रमण है ताे वह स्वयं हटा देंगे।

Tuesday, September 1, 2020

September 01, 2020

मांग:सर्व हरियाणा स्कूल संघ ने निजी स्कूलों की मांगें दोहराईं

मांग:सर्व हरियाणा स्कूल संघ ने निजी स्कूलों की मांगें दोहराईं

हिसार : सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की मीटिंग चंदन हाई स्कूल चंदन नगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सेठी व जिला अध्यक्ष सत्यवीर गढ़वाल ने की। बैठक के दौरान प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद संघ का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र से मिला और प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2003 से पूर्व स्थापित अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भूमि की शर्त के बिना एकमुश्त मान्यता प्रदान करने के साथ साथ मान्यता संबंधी सरलीकृत नियम पूरे करने के लिए दस वर्ष का समय प्रदान करने की मांग उठाई।
साथ ही गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मान्यता देने के लिए भूमि की शर्त को समाप्त करके आरटीई के तहत एक कमरा एक कक्षा के नियमानुसार मान्यता प्रदान करने, मान्यता संबधी नियमों का सरलीकरण किए जाने के बाद भविष्य में अपग्रेडेशन के लिए आवेदन करने वाले विद्यालयों को सरलीकृत नियमों के अन्तर्गत मान्यता प्रदान करने, स्कूलों की एग्जिस्टिंग सूची जल्द जारी करवाने, स्कूलों के बिजली बिल व स्कूल बसों के टैक्स में राहत देने विभिन्न मांगों से अवगत कराया।
कैप्टन भूपेंद्र ने आश्वासन दिया कि प्राइवेट स्कूलों के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी, जिलाध्यक्ष सत्यवीर गढ़वाल, संरक्षक ईश्वर, महासचिव अजीत यादव, मनोज पूनिया, सुभाष भानखड़, राजेश सहरावत, प्रांतीय सलाहकार अमीलाल मालवाल, संजय बूरा मौजूद रहे।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

शराब तस्करी:गैस टैंकर में शराब की जोधपुर होनी थी सप्लाई, हिसार में 781 पेटी पकड़ी, ड्राइवर को वॉट्सएप पर मिल रही थी डायरेक्शन

शराब तस्करी:गैस टैंकर में शराब की जोधपुर होनी थी सप्लाई, हिसार में 781 पेटी पकड़ी, ड्राइवर को वॉट्सएप पर मिल रही थी डायरेक्शन

हिसार में गैस टैंकर चालक काे पकड़कर अवैध शराब की पेटियां बरामद की गईं,ड्राइवर बोला- करनाल से टैंकर लिया, हिसार में दूसरे को देना था

781 पेटियों में 9372 बोतलें शराब की थीं, सभी पर हरियाणा का मार्क लगा है

हिसार : एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट ने गैस के टैंकर से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने शहर के भानू चौक पर टैंकर चालक राजस्थान के बाड़मेर वासी किशनाराम को गिरफ्तार किया है। गैस टैंकर से अंग्रेजी शराब की 781 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें 9372 बोतलें शराब की थीं। सभी पेटियों और बोतलों पर हरियाणा मार्का लगा है, जो पानीपत के समालखा और करनाल में जुंडला से भरकर सप्लाई के लिए जोधपुर में सप्लाई होनी थी। टैंकर की नंबर प्लेट पर नागालैंड का नंबर है, लेकिन आगे व पीछे के नंबर से छेड़छाड़ की गई है।
आरोपी चालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट और धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर लिया है। चालक को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें कि समालखा में शराब घोटाला उजागर हो चुका है। सील गोदाम से शराब की पेटियां चोरी हुईं थीं, जिसमें पूर्व विधायक जजपा नेता सतविंद्र राणा सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। ऐसे में बरामद शराब के उक्त चोरी प्रकरण से कोई संबंध तो नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

चालक को होटल पर दिया था टैंकर

यूनिट इंचार्ज नर सिंह ने बताया कि ड्राइवर किशना राम से अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। आरोपी ने बताया कि पानीपत और करनाल के बीच हाेटल पर उसे गैस टैंकर का स्टेयरिंग संभलवाया गया था। उसे बताया था कि तुमसे वॉट्सएप के जरिए संपर्क रहेगा। डायरेक्शन मिलती रहेगी, जिसके अनुसार टैंकर लेकर आगे बढ़ते रहना है। हिसार पहुंचने पर टैंकर को किसी होटल पर खड़ा कर दूसरे ड्राइवर को गाड़ी सौंपनी थी। जो टैंकर को जोधपुर पहुंचाने के लिए लेकर जाता।

चेन सिस्टम से सप्लाई होती है शराब

शराब माफिया एक्साइज टैक्स बचाने और मुनाफा कमाने के लिए चालबाजी करते हैं। ऐसा एक मामला चौधरीवास गांव में सामने आया था। पुलिस ने ट्रक रुकवाकर उसके चालक सोमबीर को पकड़कर 1350 अवैध शराब की पेटियों को जब्त किया था। आरोपी ने बताया था कि रायपुर से झुंपा बॉर्डर तक ट्रक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी। इसके बाद दूसरा ड्राइवर उसे लेकर जाता। चेन सिस्टम से अवैध शराब की पेटियों को अरूणाचल प्रदेश पहुंचाना था। इस काम के लिए उसे महज 5 हजार रुपए मिलने थे।

करीब 3-4 साल पहले इसी तरह सीआईए टीम ने सिरसा रोड से शराब की पेटियों से लोड ट्रक जब्त किया था। इसे भी चेन सिस्टम की तर्ज पर चालक बदल-बदलकर मंजिल तक पहुंचाना था, लेकिन उससे पहले ही माल जब्त हाे गया।

Thursday, August 27, 2020

August 27, 2020

बंधी उम्मीद:धाेबीघाट की 1650 गज जमीन रजक समाज काे देने की तैयारी

कलेक्टर रेट के आधार पर कीमत तय करेगी कमेटी, रजक समाज मांग रहा मामूली रेट पर जमीन

धाेबीघाट की जमीन काे लेकर सालाें से संघर्ष कर रहे रजक समाज के लिए खुशी की बात है। सरकार ने रजक समाज की मांग पर 1650 वर्ग गज जमीन देने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे समाज के लोगों में जमीन मिलने की एक बार फिर से उम्मीद जगी है। इसकाे लेकर जल्द ही कमेटी कलेक्टर रेट के आधार पर इसकी कीमत निर्धारित करेगी। नगर निगम ने इसकाे लेकर यूएलबी के महानिदेशक काे लेटर लिखकर अवगत कराया है कि निदेशालय के आदेश पर ही कमेटी इस जमीन के कलेक्टर रेट के आधार पर कीमत तय करेगी।

इधर निगम की तरफ से मंडल आयुक्त काे भी लेटर लिखा है कि उनकी अध्यक्षता में बनी कमेटी कलेक्टर रेट निर्धारित करेगी। इस कमेटी में शामिल सदस्याें का भी नगर निगम ने हवाला दिया है। हालांकि इस मामले में सबसे बड़ी बात है कि रजक समाज कलेक्टर रेट पर भी जमीन लेने के लिए तैयार नहीं है। समाज के लोग इस मामले काे लेकर पिछले सप्ताह ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला से मिले थे। उन्हाेंने उनके सामने इस मामले काे रखा था। उन्हाेंने उनके सामने कहा है कि इस जमीन काे कम से कम रेट पर दिलवाए। क्याेंकि अन्य समाज के लाेगाें काे भी धर्मशालाओं व संस्थाओं के लिए कम से कम रेट पर जमीन दी जाती रही है।

वर्षों से यहां काम रहा है रजक समाज

धाेबीघाट के नाम से पहचानी जाने वाली इस जगह पर करीब 150 सालाें से रजक समाज काम कर रहा है। 2 एकड़ 1 कनाल कुछ मरले यानी 12 हजार 925 वर्ग गज यह सरकारी जमीन है जिस पर नगर निगम का मालिकाना हक है। रजक समाज के लाेग यहां अपना काम करते थे। वर्ष 2013 से रजक समाज इस जमीन काे लेने की मांग कर रहा है। क्याेंकि निगम ने जब इस जमीन पर प्राेजेक्ट बनाने की की प्लानिंग की ताे रजक समाज ने जमीन पर कुछ हिस्सा समाज हित में देने की मांग की थी।

Tuesday, August 25, 2020

August 25, 2020

हिसार को जाम-मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम का मेगा प्लान शहर के बीचों-बीच एलिवेटिड रोड को दुष्यंत की हरी झंडी

हिसार को जाम-मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम का मेगा प्लान
शहर के बीचों-बीच एलिवेटिड रोड को दुष्यंत की हरी झंडी



हिसार, 24 अगस्त। हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक मेगा प्लान को हरी झंडी दे दी है। इस मेगा प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी है और विभाग इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार करने में जुट गया है। पीडब्यूडी विभाग जल्द ही डीपीआर के लिए टेंडर जारी करेगा। पहले चरण में डीपीआर के लिए तुरंत 22 लाख रूपये से राशि जारी कर दी गई है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार को जाम से मुक्त दिलवाने के लिए ऐलिवेटिड रोड न केवल एक बेहतर विकल्प साबित होगा बल्कि हिसार में ऐलिवेटिड रोड बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। इस एलिवेटिड रोड की लंबाई करीब 6 किलोमीटर होगी।
पीडब्यूडी विभाग डीपीआर के माध्यम से धरातल पर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेगा कि ऐलिवेटिड रोड के लिए जमीन प्रयाप्त है अथवा नहीं, किस स्थान पर रोड पर एंटरी और एग्जिट बनेंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार शहर में जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बतौर सांसद रहते हुए भी मैंने हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए प्रयास किए थे। उन्होंने बताया कि हिसार शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पीडब्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द एलिवेटिड रोड बनाने की योजना पर गंभीरता से काम करें। डिप्टी सीएम ने बताया कि फिजिबिल्टी रिपोर्ट आते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा और यह नगरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।

...ऐसा होगा प्रस्तावित ऐलिवेटिड रोड का रूट

सेक्टर 14 स्थित पेट्रोल पंप से शुरू होगा और ग्रीन स्कवेयर मार्केट तक होगा।
 आईजी चौक से शुरू होगा और टाउन पार्क के समीप उतरेगा।
डाबड़ा चौक से शुरू होकर जिंदल चौक पर उतरेगा
जिंदल चौक से शुरू होकर इंडस्ट्रीयल एरिया में एलिवेटिड रोड उतरेगा

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

लापरवाही:जिस ब्लीचिंग से धोई जाती हैं बसें उसी से धुलवा रहे यात्रियों के हाथ

लापरवाही:जिस ब्लीचिंग से धोई जाती हैं बसें उसी से धुलवा रहे यात्रियों के हाथ

सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा सावधानी जरूरी, मगर बस स्टैंड की स्थिति उलट दिखी, भीड़ बढ़ी तो सतर्कता के नाम पर हो रही औपचारिकता

हिसार : काेविड 19 काे लेकर एक तरफ जहां सरकार संक्रमण काे रोकने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है वहीं दूसरी ओर राेडवेज विभाग काेराेना काे बुलावा देता नजर आ रहा है। बस स्टैंड पर यात्रियाें के हाथ सेनिटाइज करने काे लेकर लापरवाही बरती जा रही है। राेडवेज कर्मचारी यात्रियाें के हाथ ब्लीचिंग युक्त पानी से धुलवा रहे हैं। जाेकि यात्रियाें के शरीर के लिए हानिकारक साबित हाे सकता है और वायरस रोधी हो भी या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता।

जायजा लिया गया ताे सामने आया खेल

स्थान - दाे नंबर गेट-समय 11 बजकर 40 मिनट : यहां खड़े राेडवेज कर्मचारी से भास्कर संवाददाता ने हाथ सेनिटाइज करने के लिए कहा गया। हाथ सेनिटाइज करने के बाद शक हाेने पर कर्मचारी से कहा कि ये ताे पानी है ताे कर्मचारी ने भी हंस कर जबाब दे दिया कि हां जी पानी ही है। इसके बाद मामला जब एसएस ऑफिस में पहुंचा ताे एसएस द्वारा कर्मचारी काे सेनिटाइज की बाेतल अलमारी से निकाल कर दी गई।
मुझे सूचना नहीं,लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी
सेनिटाइज के लिए क्या प्रयाेग किया जा रहा है मुझे सूचना नहीं है। हमने इसके लिए अलग कमेटी बनाई है। मामले का पता करके लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कदत उठाया जाएगा। राहुल मित्तल, जीएम हरियाणा राेडवेज हिसार

स्टाेर में रखा है ड्राम, वहीं से सभी कर्मचारी भरते हैं

सेनिटाइजर भरा ड्रम स्टाेर में रखा है। वहीं से सभी कर्मचारी बाेतलाें में भरकर लाते हैं। हमें नहीं पता की उसमेंं सेनिटाइजर है या पानी। सूरजमल, एसएस हरियाणा राेडवेज, हिसार
डिमांड की है साेमवार काे आएगा सेनिटाइजर
डिपाे पर सेनिटाइजर खत्म हाे गया है। ब्लीचिंग पाउडर से ही बसें सेनिटाइज करते हैं और उसी से यात्रियाें के हाथ साफ करवाए जा रहे हैं। सेनिटाइज कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ है। राजबीर, नाजर

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

अपराध:बिजनेस के बहाने बुला 40 हजार छीने, फिर रेप केस की धमकी दे मांगे 5 लाख रुपए

अपराध:बिजनेस के बहाने बुला 40 हजार छीने, फिर रेप केस की धमकी दे मांगे 5 लाख रुपए, हिसार में 2 युवतियों समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार : मॉडल टाउन में रहने वाले अनिल कुमार ने 2 युवतियों व एक युवक पर बिजनेस के बहाने होटल में बुलाकर मोबाइल और 40 हजार रुपये छीनने और फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस को अनिल कुमार ने बताया कि पेशे से कबाड़ का काम करता हूं। मेरी बरवाला की एक युवती से पुरानी जान पहचान थी। उसने 15 अगस्त को मुझसे संपर्क साधा था। बोली कि मार्केट में मिलकर पैसा लगाकर कोई काम करते हैं। बिजनेस की बात करने के लिए 17 अगस्त को होटल मून में बुलाया था। वहां पर दादरी की रहने वाली युवती मौजूद थी। मैंने उससे अपनी महिला परिचित के बारे में पूछा था। बोली कि वह अभी आएगी। आरोप है कि उसने मेरा मोबाइल व पर्स छीन लिया था। उसमें 40 हजार रुपये थे। इसके बाद उसने मुझे वहां से धमकाकर भगा दिया था।
इसके बाद मेरे घर पर फोन करने लगे। मेरे फोन को लेकर कहा कि यह सड़क पर मिला है। इसे लेने आ जाओ। ऐसे में मेरी पत्नी व परिवार वालों को फोन देने के बहाने इधर-उधर घुमाया। काफी देर बाद डाटा डिलीट करके मेरा फोन पकड़ा दिया था। आरोप है कि युवक सौरभ व दाे युवतियां मेरे घर आए थे। बोले कि आपने लड़की के साथ रेप किया है। पांच लाख रुपये देकर मामला रफा-दफा कर लो। इसके बाद बोले कि ऐसा नहीं किया तो रेप केस में फंसा देंगे।
हमारे पास रिकॉर्डिंग भी है। आरोप है कि लगातार फाेन करके रुपये मांग रहे हैं। नहीं देने पर झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की कह रहे हैं। अनिल कुमार ने रुपये देने की बजाय पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इनमें से 2 दादरी व एक युवती बरवाला की रहने वाली है। अर्बन एस्टेट थाना एसएचओ प्रह्लाद राय ने बताया कि युवक-युवतियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि कितने रुपये वसूले हैं और कितने लोगों को शिकार बना चुके हैं।

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

मुंहबोली बहन को लेकर युवक फरार, रिश्तों को कर दिया शर्मसार

मुंहबोली बहन को लेकर युवक फरार, रिश्तों को कर दिया शर्मसार

हिसार : हिसार में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी मुंहबोली बहन को लेकर फरार हो गया है। इसकी जानकारी लगते ही घर में खलबली मच गई। जिसकी शिकायत किशोरी की मां ने अग्रोहा थाने में दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि, उसकी लड़की जिसकी उम्र करीब 17 साल है, मानसिक रूप से परेशान रहती है। उसका मुंहबोला भतीजा, जिसका उसके घर कई सालों से आना जाना था। वह उसकी लड़की को भी अपनी मुंहबोली बहन मानता था। पिछले दिनों वह उसके घर आया और रात को उसके पास ही रुका। सुबह युवक ने उसकी बेटी को अपने साथ अपने गांव में अपने घर ले जाने के लिए उससे मिन्नत की, जिसे उसने मान लिया।

कुछ दिनों बाद उसके भतीजे की मां का उसके पास फोन आया कि वह उसकी बेटी को पत्नी बनाकर रखता है और वह उससे पत्नी की तरह व्यवहार करता है। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने फोन कर युवक से अपनी बेटी को उसके घर पहुंचाने के लिए कहा। लेकिन वह अपने घर से उसकी लड़की को एक अन्य युवक के साथ लेकर कहीं फरार हो गया। जिसकी कई जगह तलाश करने पर भी वह नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
August 20, 2020

हिसार में शहिद जवान सतपाल को 4 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

हिसार में शहिद जवान सतपाल को 4 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

हिसार:- लद्दाख में 15 अगस्त को सड़क हादसे का शिकार हुए भारतीय सेना के जवान सतपाल भाकर का अंतिम संस्कार अग्रोहा में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। भारत माता की जय व शहीद सतपाल अमर रहे के नारों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। साढ़े चार वर्षीय बड़ी बेटी साक्षी ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान जवान की छोटी बेटी नमन भी मौजूद थी !साल 1988 में गांव भोडा होशनाक में जन्मे और भारतीय सेना में लद्दाख क्षेत्र में तैनात सतपाल भाकर 7 महीने पहले छुट्टियों में घर आए थे। 15 अगस्त को लद्दाख में हुई एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को सेना द्वारा हिसार लाया गया। सिरसा रोड पर अग्रोहा से पहले टोल-प्लाजा से युवाओं का समूह काफिले व शहीद सतपाल अमर रहे के नारों के साथ उनके पार्थिक शरीर को अग्रोहा तक लाया। सतपाल के पार्थिव शरीर को पहले उनके घर ले जाया गया। इसके उपरांत अग्रोहा स्थित श्मशान घाट लाया गया।