Breaking

Saturday, December 5, 2020

प्रोपर्टी को लेकर बाप तथा बेटे के बीच का विवाद एक बार फिर से शहर थाना पहुंचा

प्रोपर्टी को लेकर बाप तथा बेटे के बीच का विवाद एक बार फिर से शहर थाना पहुंचा

जींद : मुख्य बाजार में प्रोपर्टी को लेकर बाप तथा बेटे के बीच का विवाद एक बार फिर से शहर थाना पहुंचा है। गत एक नवंबर को पहले भी बेटे द्वारा अपने पिता को दुकान से निकालने का प्रयास किया। मजबूरन पिता को शहर थाना पुलिस को शिकायत देनी पड़ी और एसडीएम कोर्ट में भी न्याय को दिला कर याचिका डाली। बेटे की ज्यादती यही खत्म नहीं हुई और उसने एक बार फिर वीरवार रात को अपने ही पिता की दुकान को शटर से सील करवा दिया ताकि उसका पिता दुकान न खोल सके। शुक्रवार को फिर से पिता शहर थाना में न्याय की गुहार के लिए पहुंचा है। 
जींद के मेन बाजार में मौजूद बेटे प्रदीप ज्वैलर्स व उनके पिता दौलरात राम के बीच प्रोपर्टी (दुकान की छोटी सी जगह) को लेकर विवाद हो रहा है। गत एक नवंबर को उनके द्वारा बेटे के खिलाफ शिकायत शहर थाना पुलिस को दी गई थी। शिकायत में पिता द्वारा पुलिस से मार्मिक अपील भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांधी नगर निवासी दौलत राम भोला ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वो मेन बाजार में ज्वैलर्स का काम करते हैं और उनकी दुकान दौलतराम भोला एंड संस के नाम से उनके बेटे प्रदीप भोला की दुकान के पास ही है। गत एक नवंबर को जब वो अपनी दुकान पर काम कर रहे थे तभी उसका बेटा प्रदीप, उसकी पत्नी सविता व उसके बेटे विशाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और अभद्र गालियां देनी शुरू कर दी। इस मामले में शिकायत पुलिस को दी गई तो पुलिस की मदद से उनकी दुकान खुलवाई गई। अब उसका बेटा प्रदीप एक बार फिर ज्यादती पर उतर आया और वीरवार रात को वैल्डिंग वाले को बुला कर उसकी दुकान के शटर को ही सली करवा दिया गया ताकि वो अपनी दुकान न खोल सके। प्रतिदिन की तरह ही शुक्रवार को जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उनकी दुकान वैल्डिंग से सील मिली। उन्होंने एक बार फिर से शहर थाना प्रभारी को मामले से अवगत करवाया तो उनके बेटे ने पत्नी के बीमार होने का हवाला दिया गया जबकि खुद वो दुकान खोले बैठे हुए हैं। उन्होंने पुलिस तथा प्रशासन से गुहार लगाई है कि तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी दुकान को खुलवाया जाए। 

No comments:

Post a Comment