Breaking

Friday, January 29, 2021

सुप्रीम स्कूल के 6 छात्रों का हुआ इंडियन एयर फोर्स में चयन

*सुप्रीम स्कूल के 6 छात्रों का हुआ इंडियन एयर फोर्स में चयन*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 6 पूर्व छात्रों का इंडियन एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर चयन हुआ है। इस खबर से पूरे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारे विद्यालय के अनेक छात्र सेना, मेडिकल, अन्य राजकीय सेवाओ में हर वर्ष चयनित होते हैं सत्र 2019-20 के चार छात्रों का इंडियन एयरफोर्स मे चयन विद्यालय परिवार के लिए खुशी का विषय है उन्होंने छात्रों के अभिभावको को बधाई दी व गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की भव्य प्रस्तुति जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में दी गई उन्होंने बताया कि यह विद्यालय के लिए गौरवशाली शान है क्योंकि केवल सुप्रीम स्कूल के ही विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रस्तुति  देने का अवसर मिला। विद्यालय हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में रहता है प्रबंध समिति अपने स्तर पर विद्यार्थियों के विकास के लिए तत्पर रहती है ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा के साथ प्रत्येक गतिविधि में आगे बढ़कर अपना चहुमुखी विकास कर सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री, बलवान व अन्य सदस्यों ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर संगीत अध्यापक मोहित बब्बर, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र व अन्य अध्यापकों को विशेष रुप से बधाई दी।

No comments:

Post a Comment