Breaking

Wednesday, February 24, 2021

शिविर में 38 ने किया रक्तदान-जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

शिविर में 38 ने किया रक्तदान-जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मंगलवार को नागरिक हस्पताल की टीम के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी सुनीता दुग्गर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपनिदेशक एवं जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी एमजेडआर बदर ने शिरकत की।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुनीता दुग्गर ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। रेडक्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 38 युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें रैडक्रॉस सोसाईटी जींद के कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा द्वारा अब तक 47 बार रक्तदान किया जा चुका है। सहायक सचिव सुरेन्द्र श्योराण द्वारा 17 बार, दिनेश कुमार फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा 19 बार, एमएजे सिद्दकी ने 8 बार व प्रदीप कुमार द्वारा 19 बार रक्तदान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त वी प्लस यू के बीआईओ अतुल व जिला रैडक्रॉस सोसयटी द्वारा रैडक्रॉस भवन में दी जाने वाली प्राथमिकता सहायता प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान कैम्प में कोविड-19 के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया। जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रतिदिन प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक सहायता के साथ- साथ स्वैच्छिक रक्तदान करने बारे जागरूक किया गया।

No comments:

Post a Comment