बाप-बेटे पर हमला करने के आरोप में दो नामजद
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )गुरथली गांव में 16 फरवरी की रात को पिता पुत्र पर लाठी व गंडासों से हमला करने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव के ही रामसिंह व उसके पिता मिथूसिंह को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में गुरथली निवासी निर्मल ने बताया कि वह 16 फरवरी की रात को गांव में ही थे। इस दौरान गांव के ही रामसिंह व उसके पिता मिथूसिंह ने उस पर व उसके पिता राजेंद्र पर लाठी व गंडास से हमला कर घायल कर दिया। इसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हमलावर बाद में उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। जांच अधिकारी एएसआई रोहताश ने बताया कि पिता पुत्र पर हमला करने के आरोप में गांव के रामसिंह व उसके पिता मिथूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment