Breaking

Tuesday, February 16, 2021

बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन 22 फरवरी से

बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन 22 फरवरी से


हिसार :  रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 09215 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा 22 फरवरी से से अग्रिम आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09216, हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा 23 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक हिसार से प्रत्येक मंगलवार को 15.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09215 बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल से प्रत्येक सोमवार को 12 बजकर 15 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, आनंद, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, पाली मारवाड, जोधपुर, मेहता रोड, डेगाना, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढु, चुरू, सादुलपुर से होते हुए अगले दिन मंगलवार को 12 बजकर 30 मिनट पर हिसार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09216, हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट मंगलवार को 15 बजकर 10 मिनट पर हिसार से उक्त स्टेशनों से होते हुए बुधवार को बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment