आंदोलन पर चौ. बीरेंद्र सिंह की चेतावनी, किसानों ने हिला दी थी अमेरिका की सरकार
जींद /नरवाना (संजय तिरँगाधारी): किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने अपनी सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसानों ने अमेरिका की सरकार को हिला कर रख दिया था। अमेरिका में 1500 किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर उतरे थे और अमेरिका की सरकार को कानून बदलना पड़ा था।
बीरेंद्र सिंह यहीं चुप नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मेरी कोई मानता नहीं, अगर मेरी माने तो सरकार को तीनों कानून किसानों को सौंप देने चाहिए कि सरकार ने ये बना दिए अब आपको जो बदलाव करना कर लो। 
 
 
   
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment