Breaking

Wednesday, February 17, 2021

बसंत पंचमी ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी का दिन: त्रिपाठी

बसंत पंचमी ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी का दिन: त्रिपाठी

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया बसंत उत्सव
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया।  सभी ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किये व पूजा अर्चना की साथ ही भजनों द्वारा माँ सरस्वती की आराधना की गई और बसंत के विभिन्न रूपों का वर्णन संगीत अध्यापक मोहित बब्बर द्वारा किया गया। 
विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की ऋतुराज बसंत का बहुत महत्व है इसकी छटा निहार कर जड़-चेतन सभी में नवजीवन का संचार होता है स्वास्थ्य की दृष्टि से यह ऋतु सब ऋतुओं में उत्तम मानी गई है बसंत पंचमी मां सरस्वती के आराध्य दिवस के रूप में देश के कोने-कोने में बनाया जाता है बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है विशेष रुप से विद्यार्थी, कलाकार, संगीतकार व ज्ञान प्राप्त करने वाले  इस दिन मां सरस्वती की विशेष आराधना पूजा करते हैं विद्या की देवी विद्या मंदिरों में विशेष स्थान रखती है ऐसे आयोजन स्कूली स्तर पर जरूर होनी चाहिए तांकि हम अपनी भावी पीढ़ी को अपनी सभ्यता व संस्कृति के बारे में अवगत करा सकें इस मौके पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरत अत्रि,   बलवान सिंह व सभी अध्यापकों ने भी माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

No comments:

Post a Comment