आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला:युवराज सिंह को हाईकोर्ट से राहत, फिलहाल कोई कार्रवाई न करने के निर्देश
चंडीगढ़ : दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह को गुरुवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए फिलहाल युवराज सिंह के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं।
हांसी में दर्ज एफआइआर में गिरफ्तारी से बचने के लिए युवराज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हांसी में 2 जून को युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत दायर की गई थी कि उन्होंने दलित वर्ग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। लंबे समय तक शिकायत विचाराधीन रही। 14 फरवरी को युवराज के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली थी।
No comments:
Post a Comment