Breaking

Friday, February 26, 2021

एक महीने से हो रही थी विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों की रैकी, ऐसी बनाई गई रेड की पूरी रणनीति

एक महीने से हो रही थी विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों की रैकी, ऐसी बनाई गई रेड की पूरी रणनीति



रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले के महम से निर्दलीय विधायक बने बलराज कुंडू व उनके परिजनों के घर आयकर विभाग की टीम ने कल सुबह 6 बजे छापेमारी की। जोकि अगली सुबह 4 बजे तक चली। टीम करीब एक महीने से कुंडू के ठिकानों की रैकी कर रही थी कि इनकी आवाजाही किस-किस जगह पर कितने बजे होती है। इनके रिश्तेदार व परिजन कहां पर रहते हैं।


टीम ने रेवाड़ी की एक ट्रेवल एजेंसी से सभी 300 गाड़ियां बुक कीं और उन्हें अलसुबह 4 बजे गुरुग्राम में बुलाया गया। गाड़ियां गुरुग्राम से सीधे रोहतक के लिए ही चली। वहां से रोहतक के आउटर में पड़ने वाले फ्लाईओवर साढे़ 5 बजे सभी गाड़ियों का काफिला कतार में लगा दिया गया। इसके बाद सबसे पहले हिसार के हांसी के लिए टीम को रवाना किया गया। इसके बाद रोहतक के लिए टीम आगे बढ़ी।

चूंकि आते ही मकान, कोठियों में प्रवेश कर गई। सुबह का यही वह समय था जब सभी घर पर होते थे। टीम को पहले से ही पता था कि घर का कोई भी सदस्य साढ़े 6 से पहले बाहर नहीं निकलता था। अंदर ही जिम और पार्क की सुविधा भी थी। सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया कि आयकर टीम ने छापेमारी की है।


सिर्फ सूचना देने के लिए ही कुछ समय दिया गया। इसके बाद पूरा एरिया सील कर दिया। बाद में सभी सदस्यों के फोन भी जब्त कर लिए। विधायक कुंडू हर बार की तरह बुधवार शाम को ही अपने गुरुग्राम आवास पर रवाना हो गए थे। सुबह वे रोहतक आते इससे पहले सुबह साढ़े छह बजे ही उनके आवास पर आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दे दी और उन्हें वहीं पर रोक लिया। गुरुग्राम में ही विधायक कुंडू का कॉरपोरेट आफिस बना हुआ है। वहीं कुंडू शहर में बेटियों के लिए बसें निशुल्क भी चलवा रहे हैं।

विधायक कुंडू के हरियाणा व दिल्ली के करीब 30 ठिकानों पर आयकर गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे छापेमारी हुई। कुंडू सिर्फ एक विधायक ही नहीं बल्कि रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र के बड़े कारोबारी भी है। रोहतक के सेक्टर-14 की 115 व 119 नंबर व एक अन्य कोठी, ओमेक्स के फार्म हाउस, सेक्टर-4 में बहन के घर, जींद बाईपास स्थित फार्म हाउस समेत कई ठिकानों पर सुबह से ही आयकर विभाग की टीमें खोजबीन में जुटी हुई है।


महम से कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि जो व्यक्ति कहता फिर रहा है कि वह 7000 करोड़ रुपए का मालिक है। काम करवाने के लिए सरकारी अधिकारियों को दो फीसदी कमीशन देता है, तो ऐसे आदमी की आज से पहले जांच हो जानी चाहिए थी।

छापेमारी के दौरान घर व कार्यालय में मिले कंप्यूटरों से कई तरह से दस्तावेज निकाले गए। रेड के दौरान आईटी एक्सपर्ट भी थे। सेक्टर-14 के कोठी नंबर 119 में कार्यालय से करीब 15 सीडी में कंप्यूटर से हार्ड डिस्क व डाटा कॉपी किया गया है। इसी कार्यालय में इनकी अकाउंट टीम बैठती थी।


जब टीम ने छापेमारी की तो कुंडू के वयोवृद्ध पिता जिले सिंह कुंडू भी घर में ही थे। सुबह विधायक कुंडू ने अपने चालक के पास फोन कर बताया था कि वे पिता को इस माहौल से निकाल लें, लेकिन टीम ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया।


हरियाणा विधानसभा में किसानों की आवाज को उठाने वाले विधायक बलराज कुंडू पर सरकार दबाव बना रही है, किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। इसके लिए अब जोरदार आवाज उठानी है कि दिल्ली और हरियाणा की सरकार गिर जाए। ये सरकारें हमारे नेताओं को दबाने में जुट गई हैं।

No comments:

Post a Comment