Breaking

Wednesday, February 24, 2021

किसान की मौत:कुंडली व टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत दो किसानों की तबीयत बिगड़ने से माैत

किसान की मौत:कुंडली व टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत दो किसानों की तबीयत बिगड़ने से माैत

बहादुरगढ़ : टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में 26 नवंबर से ही डटे धरनारत पंजाब के 58 वर्षीय किसान निर्भय सिंह की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
हालांकि की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद चल सकेगा। मोगा जिले के गांव घोलिया खुर्द का रहने वाला किसान निर्भय सिंह शुरू से धरने में शामिल था। उधर, कुंडली पंजाब के जिला तरनतारन के गांव नदहोर का रहने वाला मंगल सिंह (40) लंगर सेवा कर रहा था। सोमवार रात सीने में दर्द होने पर सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment