खिचड़ी पद्वति के खिलाफ आईएमए ने निकाला कैंडल मार्च
आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति देने के विरोध में उतरे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बैनर तले जिले के डॉक्टर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन , कहा कि 9 फरवरी को फिर निकालेंगे कैंडल मार्च
जींद : केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टरों को 58 प्रकार की सर्जरी करने की अनुमति देने के विरोध में जींद जिलेभर के डॉक्टरों ने आईएमए के आह्वान पर मंगलवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला। देर शाम 8 बजे यह मार्च गोहाना रोड स्थित दिल्ली अस्पताल से डीसी कैम्पस कार्यालय तक हुआ। यहां एसडीएम राजेश कुमार ने आईएमए के पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया। इसके बाद जिले के सभी डॉक्टरों ने शहीदी स्मारक पहुंचकर शहीदों के सम्मान में दो मिनट मौन रखा।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन डॉक्टरों ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध जताया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख तौर पर आईएमए के जिला प्रधान डॉ अजय गोयल, डॉ सुशील मंगला, डॉ सोनल सिंघल, डॉ अर्चना सिंघल व डॉ रीटा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment