देसी कट्टे के साथ कंडेला का युवक गिरफ्तार
-आरोपी की कार भी जब्त, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
जींद : 315 बोर के कट्टे व कारतुस के साथ डिटेक्टिव स्टाफ ने कंडेला गांव निवासी अनुराग को खरक रामजी गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया है। पुसिल ने आरोपी की कार को भी कब्जे में लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डिटेक्टिव स्टॉफ इंचार्ज समरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम बुधवार रात को गश्त पर सिंधवी खेड़ा गांव की तरफ गई हुई थी। इस दौरान उनको सूचना मिली कि खरकरामजी गांव के सरकारी स्कुल के पास एक कार में एक नौजवान लड़का बैठा है। जिसके पास अवैध असला है। सूचना मिलते ही डिटेक्टिव टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी की तो वहां पर स्कूल के पास एक कार खड़ी दिखाई दी। जिसमें एक युवक बैठा था। टीम ने युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा तथा कारतुस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान कंडेला निवासी अनुराग के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कट्टा, कारतुस व कार बरामद कर अनुराग के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment