Breaking

Friday, February 5, 2021

किसान महापंचायत:चरखी में 7 को किसान महापंचायत में टिकैत व चढ़ूनी पहुंचेंगे

किसान महापंचायत:चरखी में 7 को किसान महापंचायत में टिकैत व चढ़ूनी पहुंचेंगे

चरखी दादरी : सांगवान खाप ने गुरुवार को क्षेत्र के मौजिज लोगों के साथ बैठक कर किसान महापंचायत में पूरे राज्य से अधिक से अधिक किसानों और नागरिकों की सहभागिता करवाने का निर्णय लिया। सांगवान खाप चालीस प्रधान व निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया कि यह महापंचायत 7 को गांव चरखी स्थित एससीआर स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी।
इसका समय सुबह 11 बजे का रहेगा। इसमें पूरे प्रदेश से आए किसानों, सांगवान खाप के ग्रामीणों, मौजिज नागरिकों को बतौर मुख्य वक्ता सर्व खाप पंचायत प्रवक्ता तथा गाजीपुर बार्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत शिरकत करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गुरुनाम सिंह चंढूनी सहित किसान मोर्चा के अन्य नेता तथा विभिन्न खापों के प्रधानों तथा मौजिज पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेंगे।

No comments:

Post a Comment